चेहरा कला प्रखंड क्षेत्र के बथना दरबार में लगी भक्तों की भीड़ ।
चेहरा कला प्रखंड क्षेत्र के बथना दरबार में लगी भक्तों की भीड़.
रिपोर्ट :राहुल कुमार, चेहराकलां वैशाली
वैशाली जिले के चेहरा कला प्रखंड क्षेत्र के बथना दरबार में लगी भक्तों की भीड़ । हाजीपुर (वैशाली) शारदीय नवरात्रि के अवसर पर वैसे तो बिहार की सभी हिस्सों में देवी दुर्गा की विभिन्न रूपों की पूजा पुरी श्रद्धा भक्ति के साथ मनाई जाती है। उत्तर बिहार के प्रसिद्ध शक्तिपीठ बताना वाली दुर्गा मैया का स्थान प्रसिद्धि के लिए मोहताज नहीं है। यहां प्रत्येक वर्ष आश्विन महीने में पांच दिवसीय मेला का आयोजन होता है, जक्की पंचमी तिथि से शुरुआत होकर दसवीं तक चलती है। पांच दिवसीय मेला में हजारों बकरों की बलि दी जाती है । लोग श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा अर्चना करते हैं और अपने मुरादे पूरी करते हैं। जन सुर्ति के अनुसार वाली मैया के दरबार में जो कोई सच्चे दिल से मांगता है, उसकी माता रानी मुरादे पूरी करते हैं। इस देवी स्थान पर वैशाली के अलावे समस्तीपुर बिहार
सीतामढ़ी प्रारभ्संहित्याठमास्य जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त जन आते हैं। यहां कोई रोता हुआ आता है, वह हंसता हुआ वापस जाता है। श्रद्धालुओं की भीड़ पंचमी तिथि पट खुलने के बाद से शुरू होता है जो दशमी तक बनी रहती है।