मां दुर्गा का नेत्र पट खुला
मां दुर्गा का नेत्र पट खुला
” सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते.”
“या देवी सर्व भूतेषु, शक्तिरूपेण संस्थिता,नमस्तस्यै,नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः”
के वेदमयी ध्वनि के साथ ही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर स्थित भगवती प्रतिमाओं का बुधवार को नेत्रपट खुल गया. वही गोरौल बाजार स्थित प्राचीन समय से बनने बाला भगवती प्रतिमा का गुरुवार को नेत्रपट अष्टमी तिथि को खुलेगा .क्षेत्र के गोरौल बाजार,कर्पूरी चौक,गोरौल चौक,बेलवर घाट,सोंधो,गोढ़ीया चौक,प्रेमराज चौक,मौना मलंग स्थान चौक सहित कई जगहों पर स्थापित माँ दुर्गा के नेत्रपट खुलते ही दर्शन करने के लिये भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी है. कई देवी स्थानों पर भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. लोग अपने घरो में भी माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कर रहे है. माँ के आराधना एवं भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र भक्ति मय हो गया है. शारदीय नवरात्र का आध्यात्मिक महत्व आज भी है. शारदीय नवरात्र आत्मशक्ति अर्जित करने का अवसर देता है.आंतरिक शक्ति से ही उत्साहित हो कर लोग सफलता के पथ पर अग्रसर हो सकते है. माँ दुर्गा के नेत्रपट खुलते ही कही भगवती जागरण तो कही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सभी पंडाल को रंग बिरंगी लाईट बत्तीयों से सजाया गया है सुरक्षा को लेकर सभी जगह सी सी टीवी कैमरा लगाया है ह,