चंचल देवी के श्रद्धांजलि सभा में विधायक डॉ मुकेश रौशन ने दिया भावभीनी श्रद्धांजलि ।
1 min readचंचल देवी के श्रद्धांजलि सभा में विधायक डॉ मुकेश रौशन ने दिया भावभीनी श्रद्धांजलि ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
महुआ (वैशाली) प्रखंड क्षेत्र के भदबास पंचायत निवासी, डीलर बच्चू प्रकाश मधुकर की धर्मपत्नी, श्रीमती चंचल देवी के श्रद्धांजलि सभा में, महुआ के राजद विधायक डॉ मुकेश रौशन पहुंचकर चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि ।श्रद्धांजलि देते हुए डॉ रोशन ने कहा कि संसार में आना-जाना लगा रहता है ।अपने कर्मों के अनुसार इंसान को संसार से मुक्ति मिलती है। इस मौके पर राजद नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । इस मौके पर उत्तम राय, भज्जू राय ,मृत्युंजय कुमार, राजेश कुमार, रणविजय कुमार, विश्वजीत कुमार, अभिजीत, अमरजीत सहित, राजद के कार्यकर्त्ता महुआ प्रखंड अध्यक्ष नसीम रब्बानी, युवा प्रखंड अध्यक्ष रणविजय यादव, नगर अध्यक्ष श्रीकांत यादव, छात्र अध्यक्ष रौशन यादव, राजद महुआ प्रखंड कमिटी महा सचिव सदरे आलम,भावी मुखिया प्रत्याशी मिर्जानागर पंचायत,
समाज सेवी डोगरा निवासी मोहम्मद फिरोज, के साथ अन्य गण्यमान लोग उपस्थित थे।