वैशाली जिले के सभी देवी दुर्गा स्थान में मां भगवती के पट खुले, श्रद्धालुओं की लगी भारी भीड़ ।
वैशाली जिले के सभी देवी दुर्गा स्थान में मां भगवती के पट खुले, श्रद्धालुओं की लगी भारी भीड़ ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
हाजीपुर (वैशाली) जिले के सभी हिस्सों में मां भगवती देवी दुर्गा के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बताते चले की नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि के मौके पर पंचमी तिथि को गोविंदपुर सिंघाड़ा शक्तिपीठ सहित कई स्थानों पर मां भगवती के पट खुल गए थे ,जबकि अधिकांश जगहों पर सप्तमी तिथि को मां भगवती के पट खुले। सभी जगह पर मां भगवती की जय जयकारों से पूजा पंडाल गूंज रहे थे। महुआ प्रखंड क्षेत्र के महुआ ,छतवारा ,कुशहर , बरहर चौक समसपुरा,भवानी चौक, जहांगीरपुर सलखनी, डोगरा, कन्हौली, मधौल ,प्रेमराज, गोरौल, चेहराकला ,पातेपुर, मौदह बुजुर्ग , मंडईडीह, जंदाहा, अंधराबर चौक , सहदेई , महनार, देसरी ,बिदुपुर, राघोपुर, हाजीपुर, लालगंज ,वैशाली ,भगवानपुर, राजापाकर सहित अन्य जगहों पर मेले का आयोजन किया गया है। जहां पर श्रद्धालु अपने पूरे परिवार सहित मां भगवती के दर्शन कर रहे हैं और मेला का आनंद उठा रहे हैं। सभी पूजा पंडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटक, नाच का आयोजन किया गया है, जहां दर्शन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद ले रहे हैं।