15 जुलाई से होने वाले कालाजार नियंत्रणार्थ द्वितीय चक्र छिड़काव की तैयारी पूरी/रिपोर्ट नसीम रब्बानी
15 जुलाई से होने वाले कालाजार नियंत्रणार्थ द्वितीय चक्र छिड़काव की तैयारी पूरी/रिपोर्ट नसीम रब्बानी
– 158 कालाजार प्रभावित गांवों में होगा छिड़काव
– सभी छिड़कावकर्मीयों को छिड़काव पूर्व टीका लेना जरुरी
सीतामढ़ी।11 जुलाई
कालाजार के मरीजों की संख्या को शून्य करने के उद्देश्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरा में कालाजार क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार यादव ने दिया। तीन बैच में हुए इस प्रशिक्षण की शनिवार को समाप्ति हो गयी। डॉ रविन्द्र कुमार यादव ने बताया कि इस प्रशिक्षण के साथ ही कालाजार के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गयी हैं।
201726 घरों को मिलेगा लाभ
कालाजार द्वितीय चक्र में 16 प्रखण्डों के 158 कालाजार प्रभावित गाँवों के 201726 घरों में सिन्थेटिक पायरेथ्राॅयड का छिड़काव कर कालाजार के वाहक बालू मक्खी का नाश किया जाएगा। डॉ यादव ने बताया कि सीतामढ़ी जिला ने भारत सरकार द्वारा निर्धारित कालाजार उन्मूलन के लक्ष्य ( प्रखंड स्तर पर प्रति दस हजार की आबादी पर एक से कम कलाजार के मरीज) को वर्ष 2018 मे ही हासिल कर लिया है,और अब हमारा लक्ष्य है कि शीघ्र हमारे जिला मे कालाजार के मरीजों की संख्या शून्य हो । और हमें इसमे सफलता भी मिल रही है। 2021 मे जनवरी से जून तक मात्र 20 मरीज मिले हैं जो गत वर्ष के 48 की तुलना मे आधे से भी कम है।
सभी छिड़काव कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण छिड़काव की तकनीकी जानकारी दी गई है और कार्ययोजना के अनुसार शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के निदेश दिए गए हैं। इसके साथ साथ ये संभावित कालाजार के रोगियों को भी खोजेंगे तथा चमकी बुखार ,डेंगू से बचाव ईत्यादि के बारे मे भी जागरूकता फैलायेंगे । इस बार भी यह राउंड 66 दिनों का होगा। जिसमें छत को छोड़ घर के बाकी सभी सतहों पर सिंथेटिक पायरेथॉयरायड का छिड़काव किया जाएगा।
सभी छिड़काव कर्मियों को 15 जुलाई से पहले कोविड 19 से बचाव के लिए टीका लेना जरूरी होगा और वे छिडकाव के दौरान गाँवों मे लोगों को कोविड से बचाव के लिए जागरूक भी करेंगे और टीका के लिए प्रेरित भी करेंगे । मौके पर केयर इंडिया के डीटीएल मानस कुमार, केयर के फैमिली प्लानिंग कोओर्डिनेटर मयंक कुमार, डीपीएम असीत रंजन, भीडीसीओ प्रिंस कुमार, डीपीओ जूही कुमारी, भीबीडीएस मधुरेन्द्र सिंह,अरू राफेल,राकेश कुमार,दीपक कुमार ,निरंजन कुमार ,राजू रमण सिंह अन्य लोग उपस्थित थे ।