पातेपुर : सरवाइवर कलेक्टिव नेटवर्क का जिला स्तरीय मासिक बैठक हुई ।
सरवाइवर कलेक्टिव नेटवर्क का जिला स्तरीय मासिक बैठक हुई ।
वैशाली जिला के पातेपुर प्रखंड अंतर्गत क्वाहि पंचायत वार्ड संख्या 14 में आरंभ सरवाइवर कलेक्टिव नेटवर्क का जिला स्तरीय मासिक बैठक हुई ।
इस मासिक बैठक में निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा किया गया ।
सर्वप्रथम बैठक की शुरुआत प्रार्थना से शुरू की गयी ।
तदोपरान्त पिछले बैठक के मुद्दों की समीक्षा की गई और साथ ही जो कार्य सितंबर महीना में पूरा नहीं हो पाया था वह कार्य जल्द से जल्द इस माह में पूरा करने का निर्णय लिया गया । गत सप्ताह आरंभ सरवाइवर कलेक्टिव नेटवर्क के सदस्य विशाल कुमार ने पटना मे सेंटर डायरेक्ट द्वारा आयोजित मीटिंग में सीखी गयी बातों पर समूह के सभी बच्चों के साथ चर्चा किया ।
समूह के सभी लीडर ने सदस्य विशाल कुमार की बातों को बड़ी ध्यानपूर्वक से सुने ।
नेटवर्क के सचिव सतीश कुमार का यह कहना हुआ कि बंद पड़ा शौचालय तो खुल गया लेकिन टूटे हुए दरवाजे की मरम्मत करवानि आवश्यक है ।
उसके बाद मीटिंग में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के युवाओं को रोजगार हेतु स्किल ट्रेनिंग में नामांकन करवाने पर चर्चा किया गया ।
विदित हो कि बच्चों से संबंधित वार्ड स्तरीय भंगुरता पैमाने सर्वे में चिन्हित किए गए और नामांकित बच्चों को जल्द से जल्द स्कूल में नामांकन करवाने पर भी चर्चा किया गया । उसके बाद जिला स्तरीय आरंभ सरवाइवर कलेक्टिव नेटवर्क के बच्चों के बीच रेनकोट भी बांटा गया ताकि बच्चे स्कूल से वंचित नहीं रह सके ।