विधायक डॉ मुकेश रौशन ने मिर्जानागर स्वास्थ्य उपकेंद्र का किया उद्घाटन।
1 min readविधायक डॉ मुकेश रौशन ने मिर्जानागर स्वास्थ्य उपकेंद्र का किया उद्घाटन।
महुआ वैशाली से सुधीर मालाकार कि रिपोर्ट.
महुआ (वैशाली) प्रखंड क्षेत्र के मिर्जानगर पंचायत अंतर्गत, हरपुर मिर्जानगर हाई स्कूल परिसर में, स्वास्थ्य उप केंद्र का उद्घाटन, स्थानीय विधायक डॉ मुकेश रौशन ने किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पंचायत के स्थानीय लोग, समाजसेवी उपस्थित थे ।मौके पर विधायक ने स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि, शैलेंद्र कुमार उर्फ गोनौर सिंह से,स्वास्थ्य केंद्र तक आने जाने वाली, सड़क और पुलिया का निर्माण कराने की बात रखी। बरसात के समय होने के कारण निर्माण कार्य रुका हुआ है ,अब बहुत जल्द ही आने जाने वाली सड़क का निर्माण संभव हो सकेगा ।उद्घाटन के बाद डॉक्टर मुकेश रौशन ने कहा कि स्वास्थ्य उप केंद्र के निर्माण से,स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा ।अब उन्हें छोटे-मोटे जांच के लिए दूर तक नहीं जाना पड़ेगा ।विभिन्न प्रकार के टीकाकरण ,स्वास्थ्य जांच की सुविधा इसी उप स्वास्थ्य केंद्र मिल सके गा,
इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष अशोक यादव,राजद के वरिष्ठ नेता अनिल राय,राजद महुआ विधानसभा सभा प्रभारी मोहम्मद सरफराज एजाज,महुआ राजद प्रखंड अध्यक्ष नसीम रब्बानी, कोषा अध्यक्ष मुकेश यादव,चन्दन कुमार,मिर्जानागर पचांयत अध्यक्ष मोहम्मद अकबर, गौशपुर चकमज़ाहिद पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम, समाज सेवी डोगरा निवासी मोहम्मद फिरोज, भावी मुखिया प्रत्याशी, मिर्जानगर पंचायत , महिंन्द्र राय पच संघ अध्यक्ष महुआ प्रखंड, प्रदीप यादव, मुखिया मांगूरही पंचायत, संजय पासवान जिला परिषद प्रतिनिधि, के साथा सैकड़ो लोग उपस्थित थे.