सुक्की उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नवाचार एवं समानता पर कार्यशाला आयोजित
सुक्की उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नवाचार एवं समानता पर कार्यशाला आयोजित
पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु की रिपोर्ट।
पातेपुर के राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुक्की के प्रांगण में नवाचार और समानता संदेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए राजकीय पुरुस्कार से सम्मानित विद्यालय के प्रधानाध्यापक डाक्टर मोहम्मद शफीउज्जमां नई तकनिकी एवं समानता पर बल देते हुए सरकार द्वारा निर्देशित मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के तहत मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु कई निर्देशों को साझा किया एवं सम्मानित कर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर इको क्लब एवं युथ क्लब प्रभारी अभिषेक प्रताप सिंह एवं रविशंकर कुमार पासवान द्वारा विधालय में स्वस्थ एवं पर्यावरण पर आधारित गतिविधियों की जानकारी दी गई। वहीं छात्रों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दुर्गा पूजा उत्सव की झांकी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में विधालय के संगीत शिक्षक रोहित कुमार, डाक्टर रामकिशोर चौधरी एवं मिथलेश कुमार चौधरी द्वारा नुक्कड़ नाटक द्वारा समाजिक कृतियों पर प्रकाश डाला गया।इस अवसर पर सहायक शिक्षक डाक्टर जयप्रकाश वर्मा, एवं प्रधानाध्यापक के द्वारा छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। वहीं उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षक मिथलेश कुमार चौधरी एवं मोहम्मद आशिक को भी अंगवस्त्र एवं मेमंटो देकर सम्मानित किया गया। वहीं राज्य एवं जिला स्तर पर गणित एवं विज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त विधालय के प्रतिभागी छात्र सहित राजतीर कुमार, अंकिता कुमारी, साक्षी,प्रिया, आशुतोष कुमार,गीता कुमारी, अंजनी, प्रियांशु,सोनु कुमार,रिया, भारती, प्रियांशु कुमार, चांदनी आदि को को प्रधानाध्यापक एवं विधालय के शिक्षकों के प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर शिक्षक डाक्टर आस मोहम्मद, निशात फातमा , डाक्टर मुंशीलाल मेहता, सत्यप्रिया, मोहम्मद शरफुद्दीन, ज्योति कुमारी,संगीता कुमारी, पुर्व अध्यक्ष राजेश कुमार, शिक्षणोत्तर कर्मी अमोद कुमार, उमेश प्रसाद सिंह, विधालय के भु दाता सदस्य पूजेश प्रकाश आदि के साथ ही भारी संख्या में अभिभावक एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।