October 3, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

जन सुराज के प्रथम कार्यकारी अध्यक्ष बने मनोज भारती ।

जन सुराज के प्रथम कार्यकारी अध्यक्ष बने मनोज भारती ।रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।

पटना ऐतिहासिक वेटरनरी ग्राउंड में लाखों की भीड़ को संबोधित करते हुए पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने जन सुराज पार्टी नाम की घोषणा की। वही पार्टी के संचालन के लिए वैसे शख्सियत का नाम पुकारा इन्होंने भारत ही नहीं विदेशों में भी अपने बिहारी दिल और दिमाग का डंका बजवाया है । वे बिहार के मधुबनी जिले के एक गांव के दलित परिवार से आते हैं। जमुई जिले के नेतरहाट विद्यालय में पढ़े, पुनः आईआईटी कानपुर में पढ़े और फिर आईआईटी दिल्ली से एमटेक किया, साथ ही साथ भारतीय विदेश सेवा में रहे और कई देशों के राजदूत बनकर भारत की सेवा की ।वैसे महान विद्वान को प्रशांत किशोर ने अपना अध्यक्ष मनोनीत किया है, जिसे लाखों की उपस्थिति में लोगों ने करतल ध्वनि से समर्थन किया । जन सुराज को वैसे नेता की आवश्यकता है जो प्रशांत किशोर के मन में मन मिलाते हुए बिहार के बदलाव के लिए आगे बढ़े। अपने संबोधन में मनोज भारती ने प्रशांत किशोर सहित उपस्थित सभी लोग का अभिवादन करते हुए कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है ,उसे मैं हर संभव पूरा करने का प्रयास करूंगा ।बिहार की बदहाली , बेरोजगारी ,पलायन एवं बाढ़ जैसी विभीष्का को रोकने के लिए क्या कुछ कदम उठाना चाहिए इस पर आने वाले दिनों में कदम उठाए जाएंगे, ताकि बिहार के लोगों के बीच में जो राजनीतिक शून्यता आ गई है उसे पूर्ण किया जा सके। बिहार में 35 – 40 वर्षों में जो एक बड़ी गैप बन गई है ,उसे दूर करने के लिए बिहार के आम अवाम को साथ में लेकर आगे चलना होगा तभी बिहार का विकास संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.