October 2, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

पीस इंटरनेशनल स्कूल में गांधी जयंती मनायी गयी

1 min read

पीस इंटरनेशनल स्कूल में गांधी जयंती मनायी गयी

मोहम्मद एहतेशाम पप्पु पातेपुर वैशाली।
प्रखंड क्षेत्र के चकजादो गांव स्थित पीस इन्टरनेशनल स्कूल में गांधी जयंती मनाई गई छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण श्रद्धासुमन अर्पित किए तत्पश्चात गांधी जयंती के उपलक्ष्य में छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें छात्र एवं छात्राओं ने नृत्य गायन और रंगबिरंगी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति पेश किय और अहिंसा और स्वच्ता पर लोगों को जागरूक किया।इस मौके पर कुछ छात्र-छात्राएओं ने भाषण के द्वारा अपना विचार प्रकट किया। कार्यक्रम को नई दिशा प्रदान करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्य रौशन आरा मुस्तफा ने इस अवसर पर द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।और छात्र छात्राओं को सीख देते हुए कहा कि हम सबको जाति धर्म से उपर उठकर बच्चों को हमारी संस्कृति में अहिंसा और स्वच्छता और सभ्यता की ओर अग्रसर करने की बहुत ही आवश्यकता है।इस अवसर पर स्कूल के निर्देशक निशात आजम सिद्दीकी के साथ ही स्कूल के सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों के साथ भारी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर छात्रों को विधालय प्रबंधन के द्वारा पुरुस्कृत किया गया । इस अवसर पर गांधी जयंती की महत्वता हर बच्चो को समझाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.