स्वच्छता पखवारा के तहत एनएन कॉलेज सिंघाड़ा में स्वास्थ्य
1 min readस्वच्छता पखवारा के तहत एनएन कॉलेज सिंघाड़ा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
महुआ। रेणु सिंह
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सोमवार को यहां निरसू नारायण कॉलेज सिंघाड़ा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर कॉलेज के शिक्षक शिक्षकेतर कर्मियों के अलावा छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गई। इसके साथ यहां पौधारोपण भी किया गया।
यहां पीएचसी से स्वास्थ्य प्रबंधक प्रकाश कुमार के नेतृत्व में डा राकेश कुमार झा, डा नवीन कुमार, एएनएम रिंकू कुमारी, प्रीति कुमारी आदि ने शिविर में स्वास्थ्य जांच की। प्रभात कुमार के द्वारा आरआरएच फैक्टर, ब्लड शुगर और हिमोग्लोबिन की जांच की गई। यहां 200 छात्र छात्राएं, अभिभावक और कॉलेज कर्मियों का स्वास्थ्य जांच किया गया। साथ ही निःशुल्क दवा भी दी गई। मौके पर प्रो संजय कुमार सिंह, प्रो अरविन्द कुमार झा, प्रो शिव शरण सिंह, प्रो धर्मेन्द्र कुमार, अमित कुमार सिंह, डा अजीत सिंह आदि ने शिविर में सहयोगात्मक भूमिका निभाई।