दरभंगा नगर पंचायत हायाघाट के बिलासपुर गांव में हायाघाट से जठमलपुर रोड, रेलवे फाटक के समीप पुल निर्माण के मुद्दे पर बैठक हुई।
दरभंगा नगर पंचायत हायाघाट के बिलासपुर गांव में हायाघाट से जठमलपुर रोड, रेलवे फाटक के समीप पुल निर्माण के मुद्दे पर बैठक हुई।
दरभंगा : बैठक को सम्बोधित करते हुए मो.साजिद हुसैन उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता नगर कांग्रेस दरभंगा ने कहा कि हमने पुल निर्माण के लिए बिहार सरकार व ज़िला प्रशासन को आवेदन दिया है। पुल न होने के कारण बाढ़, बरसात व गंदे पानी के निकासी का कोई उपाय नहीं है। गांव में पानी भरने के बाद कई महिने भरा रहता है, जिस कारण गांव वाले को काफ़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। 1987 ईस्वी के पहले इस जगह पर पुल हुआ करता था जो उस समय बाढ़ में बह गया। हमारी बिहार सरकार से निवेदन है कि इसी जगह पर पुनः पुल का निर्माण कराए जिससे गांव के लोगों को बाढ़,बरसात व गंदे पानी से निजात मिल सके।
गांव के ग्रामीण मो. मस्सो ने कहा की इस पुल का निर्माण बेहद ज़रूरी है। इस पुल के निर्माण के लिए इस गांव के लोगो ने भी कई बार आवेदन दिया व बड़े अधिकारी से मिले लेकिन अबतक नहीं बना।
सभा को सम्बोधित करते हुए गांव के ही मो. पलटु क़ुरैशी ने कहा की हमें उम्मीद है कि कांग्रेस नेता साजिद हुसैन की कोशिश रंग लाएगी बशर्ते हम लोग एक जुट हो कर पुल निर्माण की आवाज़ बुलंद करें।
इस बैठक में मोती राईन, असलम नद्दाफ, तमन्ना शैख, प्यारे, साबीर, पप्पू जहाज़ी, अफरोज आलम, प्रवेज़ आलम मौजूद थे।
भवदीय
मो.साजिद हुसैन
उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता
दरभंगा नगर कांग्रेस कमिटी, दरभंगा