एन एन कॉलेज सिंघाड़ा में स्वच्छता पखवाड़ा में स्वास्थ्य जांच एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन।
एन एन कॉलेज सिंघाड़ा में स्वच्छता पखवाड़ा में स्वास्थ्य जांच एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार
महुआ (वैशाली) निरसू नारायण महाविद्यालय, सिंघाड़ा में स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच शिविर सह सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महुआ के मेडिकल ऑफिसर डा राकेश कुमार झा,डा नवीन कुमार ए एन एम रिंकू कुमारी और प्रीति कुमारी उपस्थित थी। लाइफ लाइन जांच घर महुआ के प्रभात कुमार के द्वारा आर आरएच फैक्टर, ब्लड शुगर और हिमोग्लोबिन की जांच की गई। कार्यक्रम में करीब 200 छात्र छात्राएं, अभिभावक और कॉलेज कर्मियों का स्वास्थ्य जांच किया गया। साथ ही सभी मरीजों को निःशुल्क दवा भी उपलब्ध कराया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डा राकेश कुमार झा ,डा नवीन कुमार, प्रीति, रिंकू, प्रो संजय कुमार सिंह, प्रो अरविन्द कुमार झा, के द्वारा सामूहिक दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत ही सामूहिक वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर प्रो शिव शरण सिंह, प्रो धर्मेन्द्र कुमार, अमित कुमार सिंह, डा अजीत सिंह सहित अन्य कर्मियों की उपस्थिति रही।