स्वच्छता ही सेवा-2024 के तहत् क्विज, पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर स्वच्दता के प्रति किया जागरूक
1 min read
स्वच्छता ही सेवा-2024 के तहत् क्विज, पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर स्वच्दता के प्रति किया जागरूक
हाजीपुर: 25.09.2024
पूर्व मध्य रेल द्वारा दिनांक 17.09.2024 से 02.10.2024 तक स्वच्छता ही सेवा-2024 का आयोजन किया किया जा रहा है । इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल, मुख्यालय में प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सभाकक्ष में पर्यावरण विंग द्वारा मुख्य चल स्टॉक इंजीनियर/फ्रेट, श्री महेश कुमार राय की अध्यक्षता में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का संचालन उप मुख्य पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधक, श्री मंजय कुमार सिंह द्वारा किया गया।
मुख्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में यांत्रिक विभाग के अन्य अधिकारीगण एवं सभी अनुभागों के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। क्विज में पूछे गये सवालों का कर्मचारियों द्वारा बखूबी से जवाब दिया गया। सफल कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।
मंडलों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से केन्द्रीय विद्यालय, राज्य स्तरीय विद्यालय एवं निजी विद्यालय के छात्र-छात्राओं के मध्य स्वच्छता के विषय पर कविता एवं निबंध लेखन तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसमें स्कूली छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा प्रतियोगिता में विजयी छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । साथ ही छात्र एवं छात्राओं के बीच गीला कचरा एवं सूखा कचरा अलग-अलग जमा कर कचरे के उचित निष्पादन और स्वच्छता हेतु प्रोत्साहित किया गया । इसी क्रम में स्टेशन परिसरों की गहन सफाई, ब्लैक स्पॉट (सफाई हेतु चिन्हित इकाइयों) की सफाई की गयी एवं स्टेशन परिसरों, ट्रेनों एवं अपने कार्य स्थल को साफ-सुथरा बनाने के लिए सभी यात्रियों को जागरूक एवं बच्चों को प्रोत्साहित किया गया । ‘एक पेड़ माँ के नाम‘ अभियान के तहत् स्टेशनों एवं कॉलोनियों में वृक्षारोपण किया गया तथा सफाईकर्मी के स्वास्थ्य जाँच हेतु स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी