September 21, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

महिला सहयोग समिति फेडरेशन निर्माण हेतु तीन दिवसीय कार्यशाला ।

महिला सहयोग समिति फेडरेशन निर्माण हेतु तीन दिवसीय कार्यशाला ।

रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।

शाहपुर पटोरी (समस्तीपुर ) मिथिलांचल दलित विकास समिति के तत्वाधान में बिहार दलित विकास समिति के सौजन्य से डॉक्टर जोश सभागार में मिथिलांचल दलित विकास समिति पटोरी में महिला सहयोग समिति फेडरेशन निर्माण हेतु तीन दिवसीय बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण की अध्यक्षता संस्था के सचिव नवल भक्त की। उद्घाटन राधेश्याम जी फेडरेशन विशेषज्ञ बिहार दलित विकास समिति पटना के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कोऑर्डिनेटर राघव नायक तथा महिला स्वालंबन एवं सशक्तिकरण कोऑर्डिनेटर बिहार दलित विकास समिति पटना उपस्थित थे ।अपने उद्घाटन संबोधन में श्री राधेश्याम ने कहा की आर्थिक स्वालंबन सशक्तिकरण तथा आपसी एकता के लिए महिला सहकारी सहयोग समिति का गठन व संचालन लाभदायक है। इससे बचत की भावना बनती है, अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं। स्वरोजगार ,लघु उद्योग करके आय उत्पन्न कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं ।महिला सहकारी सहयोग समिति के गठन तथा संचालन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालकर समझाया गया। इस अवसर पर पिंकी जी, सरस्वती कुमारी ,युगल किशोर, बनारसी देवी, शिव प्रसाद राम सहित अन्य लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.