प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की की जा रही है जांच/रिपोर्ट नसीम रब्बानी
1 min readप्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की की जा रही है जांच/रिपोर्ट नसीम रब्बानी
– जिले के कई प्रखंड अस्पतालों में की जा रही है जाँच
– कोरोना काल में गर्भवती महिलाएं, रखें अपना विशेष ध्यान
मोतिहारी 09 जुलाई ।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत जिले के मेहसी, ढाका, आदापुर,रक्सौल समेत कई प्रखंडों में गर्भवती महिलाओं की जाँच की जा रही है । जांच के साथ महिलाओं को आवश्यक दवाओं के साथ स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकरियाँ भी दी जा रही हैं। कोरोना काल मे गर्भवती महिलाओं को साफ- सफाई के साथ अपनी सेहत का पूरा ख्याल स्वयं रखना है। उन्हें संतुलित आहार का भी उपयोग करना चाहिए ताकि गर्भवती व गर्भस्थ शिशु पर कोई आंच न आए इसके लिए समय-समय पर आशा कार्यकर्ता के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र पर बुलाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है
महिलाओ की प्रसव पूर्व जांच की जा रही-
मेहसी प्रखण्ड अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत महिलाओं की प्रसव पूर्व जाँच की जा रही है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिवभूषण कुमार ने बताया कि महिला चिकित्सक मोना प्रिया के साथ एएनएम आरबीएसके चंचला कुमारी, भारती कुमारी द्वारा बीपी,हीमोग्लोबिन, सुगर, वजन, आदि की जाँच , टीकाकरण, दवा वितरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य केंद्र पर एचआईवी, कोविड-19 जांच भी की जा रही है। इस कार्य के लिए केयर इंडिया प्रखंड प्रबंधक के द्वारा उत्प्रेरक का कार्य किया जा रहा है। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने व मातृ मृत्यु और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से प्रसव पूर्व जांच,के साथ जटिलता की पहचान होने से समय रहते उसका अच्छे से देखभाल किया जा सके इसकी पहचान की जा रही है । मौके पर प्रखंड प्रबंधक के द्वारा सभी उपस्थित महिलाओं को क्रमबद्ध तरीके से जांच कराने की अपील की गई। जांच के पश्चात सुरक्षित मातृत्व पत्रिका का वितरण के साथ परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के बारे में सभी महिलाओं को बताया गया ।उन्होंने बताया कि प्रखण्ड में हर माह की नौ तारीख को गर्भवती महिलाओं की पूर्ण जाँच की जा रही है। उन्हें सन्तुलित भोजन करने एवं कोरोना से बचने हेतु आवश्यक सलाह भी दी जा रही है। वही सरकार द्वारा सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने पर गर्भवती महिला को जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत आर्थिक लाभ दिया जा रहा है।केयर इंडिया के ब्लॉक मैनेजर दिनेश चन्द यादव ने बताया कि आज दोपहर 3 बजे तक लगभग 115 महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच की गई है।
– कोरोना काल मे खुद का विशेष ध्यान रखें गर्भवती महिलाएं:
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिवभूषण कुमार ने बताया कि कोरोना काल मे गर्भवती महिला को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए । ऐसे में अपने खान-पान को लेकर अपनी दिनचर्या में भी बदलाव लाना होगा । वह बाहर से आने वाले लोगों से नहीं मिले तो ज्यादा ठीक रहेगा, अगर मजबूरी है तो मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करें । इस समय जितना अपने मन को खुश रखें यह उसके और गर्भस्थ शिशु के लिए बेहतर होगा ।
कोरोना संक्रमित होने पर प्रोटोकाल का पालन करें:
गर्भवती महिला अगर कोरोना संक्रमित हो जाती है, तो उसे प्रोटोकाल का पालन करना चाहिए। वे सबसे पहले खुद को आइसोलेट कर लें और किसी भी व्यक्ति से ना मिले। घर में छोटे बच्चे हैं तो उनसे भी दूरी बनाकर रखें। डाक्टर की सलाह के अनुसार ही दवा लें। तनावमुक्त होकर उपचार कराएं।
उच्च जोखिम में सावधानी बहुत जरूरी:
सदर अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. मोना प्रिया ने बताया घर में यदि कोई सदस्य कोरोना संक्रमित है तो गर्भवती के संपर्क में न आएं। खानपान की रूटीन का पालन करना जरूरी है । डाइट में विटामिन,प्रोटीन वाले आहार को जरूर शामिल करें जिससे कि डाइट लेने में किसी प्रकार की समस्या ना हो ऐसे में तेल, घी और मसालेदार खाने से परहेज करें ।
जननी बाल सुरक्षा योजना के आर्थिक लाभ:
सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने बताया जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी दोनों प्रकार की गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने के बाद अलग-अलग प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। जिसमें ग्रामीण इलाके की गर्भवती महिलाओं को 1400रु. एवं शहरी क्षेत्र की महिलाओं को 1000रु. दिया जाता है। साथ ही इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए सरकारी अस्पतालों पर संदर्भित करने के लिए आशा कार्यकर्ता को भी प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है जिसमें प्रति प्रसव ग्रामीण क्षेत्रों में 600 रु एवं शहरी क्षेत्रों के लिए 400 रु.दिया जाता है। इस योजना के तहत संस्थागत प्रसव पर आम लोगों के बीच जागरूकता बढ़ रही है।
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिवभूषण कुमार, डॉ मोना प्रिया, एएनएम, आरबीएस से चंचला कुमारी, भारती कुमारी, आइसीटीसी डॉ मोहन कुमार, बिभूत भूषण, कामेश्वर सिंह व केयर इंडिया के स्वास्थ्य प्रबंधक दिनेश चंद्र यादव सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
गर्भवती महिलाएं ऐसे रखें ख्याल
•संतुलित आहार लें।
•डाइट में विटामिन शामिल करें।
•तेल, घी मसालेदार खाने से परहेज़ करें ।
•बुखार होने पर घबराएं नहीं
•इम्युनिटी का विशेष खास ख्याल
•कोरोना के लक्षण है तो तुरन्त डाक्टर से संपर्क करें ।
•पैरासिटामोल, विटामिन सी, फोलिक एसिड, जिंक और बी कांप्लेक्स दवा जरूर रखें ।
•हर दिन हल्का व्यायाम जरूर करें
•तनाव न लें।