जलमग्न हुआ जामापुर बाजार ग्राहक के साथ दुकानदार हुए परेशान/आदित्य कुमार सिंह
1 min readजलमग्न हुआ जामापुर बाजार ग्राहक के साथ दुकानदार हुए परेशान/आदित्य कुमार सिंह
सीवान(जीरादेई):- प्रखंड मे लगातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार वर्षा के कारण जामापुर बाजार से भरथूई मोड़ तक लोगो का चलना मुश्किल हो गया है.यहाँ तक की सड़क के बिच बिच मे गड्डे हो जाने के कारण उस मे जल जमाओ से साइकिल, मोटर साइकिल सवार लोगो को चलना भी दूभर हो गया है. आये दिन लोग उस गड्डे गिरते है. जब की तत्कालीन सांसद ओम प्रकाश यादव के मद से सड़क के दोनों तरफ नाले का निर्माण कराया गया लेकिन उस नाले का पानी का निकास भी नही है जिसके वजह से हलकी वर्षा मे भी यह बाजार झील मे तब्दील हो जाता है लेकिन यहाँ
जनप्रतिनिधियों के कानो पर जू तक भी नही रेगते. जब की दूर दूर से आने वाले लोगो के साथ दुकानदारो को इस जल जमाओ से काफी परेशानी का सामना करना परता है.वही ग्रामीण जीतेन्द्र तिवारी ने बताया की केवल लॉलीपॉप देखने को मिलता है मात्र चुनाव मे उसके बाद से वादे कागजो तक सिमट के रह जाते है.वही ग्रामीण समाजसेवी चन्द्रमा सिंह ने बताया की बाजार की सड़क हो या गांव की सड़क हो यह दोनों सड़को की स्थिति बदतर हो गई है जिस से काफी ही लोगो को कठिनाई का सामना करना पड़ता है.जरुरत है जनप्रतिनिधियों को ठोस कदम उठाने की और इस समस्या से निजात दिलाने की.