September 19, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

एसडीओ ने बैठक कर सीडीपीओ को दिए विभिन्न निर्देश

एसडीओ ने बैठक कर सीडीपीओ को दिए विभिन्न निर्देश
कार्य में शिथिलता बरते जाने पर होगी अनुशासनिक कार्रवाई, बायोमेट्रिक हाजिरी सुनिश्चित करने का भी दिया निर्देश
महुआ। रेणु सिंह
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य से संबंधित विभिन्न निर्देश दिए गए। कार्यालय में सभी कर्मियों को बायोमेट्रिक हाजिरी बनाने का सख्त निर्देश दिया गया। वहीं कार्य में कोताही बरतने जाने पर अनुशासनिक कार्रवाई कभी निर्देश दिया गया है।
यहां अनुमंडल कार्यालय पर मंगलवार को एसडीओ किशलय कुशवाहा ने अनुमंडल के सभी छह सीडीपीओ के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कार्यों की समीक्षा के साथ विभिन्न निर्देश भी दिए। उन्होंने दिए निर्देश में सभी बल विकास परियोजना पदाधिकारीयों को ससमय प्रतिवेदन उपलब्ध कराने, कन्या उत्थान योजना का लंबित आवेदन को एक सप्ताह के अंदर निष्पादन कर अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने, आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन विभागीय निर्देश के अनुसार करने, ऑनलाइन प्रतिवेदन अद्यतन करने, आंगनबाड़ी केंद्र संचालित नहीं होने की उपस्थिति में उसे उसे केंद्र के बच्चों को नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र से संबद्ध करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को शत प्रतिशत टीकाकरण कराने, सभी कर्मियों को बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने के साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर का वितरण बाल विकास परियोजना पदाधिकारी या महिला पर्यवेक्षिका की उपस्थिति में कराने का निर्देश दिया गया। अभी कहा गया है कि निर्देश पालन नहीं होने पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.