September 18, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

राघोपुर प्रखंड के अधिकांश पंचायत जलमग्न । (सरकारी व्यवस्था नदारत )।

1 min read

राघोपुर प्रखंड के अधिकांश पंचायत जलमग्न । (सरकारी व्यवस्था नदारत )।

रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।

राघोपुर (वैशाली) गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण राघोपुर के 20 पंचायत में से अधिकांश पंचायत चारों तरफ से जल से घिरे होने के कारण जल मग्न हो चुका है । लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। आवश्यक वस्तुओं के लिए जदो जहद करना पड़ रहा है ।वही सरकारी सुविधा नदारत बताई जा रही है ।सरकार की ओर से वैशाली जिला प्राधिकारी के आदेश अनुसार हाजीपुर अनुमंडलाधिकारी एवं आपदा प्रबंधन अधिकारी ने स्थिति का जायजा लिया और सिर्फ 20 नाव की व्यवस्था करके आगे कार्रवाई की बात की है। बताते चले की गंगा के बढ़ते जल स्तर के कारण जुडाबनपुर थाना पूर्ण रूपेन जल मग्न हो चुका है ।वहां के पुलिस को अलग शरण लेना पड़ रहा है ।राघोपुर चकसिंगार , शिवपुर, पहाड़पुर ,राघोपुर, बिशनपुर सहित अन्य पंचायत में गंगा के पानी चारों तरफ से घिरे होने के कारण वहां के लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है ।मवेशियों के लिए चारा का घोर अभाव देखा जा रहा है ।वही बीमार एवं लाचार व्यक्तियों के लिए यह आफत बताई जा रही है। आवश्यक वस्तुओं की आसमान छूती कीमत के कारण लोग परेशान नजर आ रहे हैं ।कई स्थानीय जनप्रतिनिधि इसमें तत्परता दिखाकर लोगों को अधिक से अधिक राहत सामग्री वितरण करने में लगे ,लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की राहत सामग्री यहां के लोगों को उपलब्ध नहीं हो पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.