उमेश प्रसाद द्वारा लिखित व निर्देशित नाटक स्वच्छता ही सेवा प्रस्तुत किया गया।
1 min readउमेश प्रसाद द्वारा लिखित व निर्देशित नाटक स्वच्छता ही सेवा प्रस्तुत किया गया।
स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवरघाट के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता ही सेवा नाटक की प्रस्तुति कटरमाला पंचायत में किया गया। विद्यालय के शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह द्वारा लिखित व निर्देशित नाटक में सूत्रधार व नायिका की भूमिका में आयुषी कुमारी, नायक की भूमिका में समीर कुमार किसान की भूमिका में आदर्श कुमार, डॉक्टर की भूमिका में सर्व प्रिय ,कोरस की भूमिका में अर्पिता कुमारी , गृहिणी की भूमिका में दीपांशु कुमारी एवं गायक व दीदी की भूमिका में रिचा रानी रही। इस नाटक के माध्यम से बताया गया कि स्वच्छता में ही जिंदगी है । व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ हमें आस-पास ,सार्वजनिक स्थलों, विद्यालयों, बाजार-हाटों,नदी घाटों, पुरातात्विक स्थल एवं ऐतिहासिक इमारत की सफाई करनी चाहिए । प्रकृति के साथ छेड़छाड़ भी वातावरण को प्रदूषित करता है ।इसलिए वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए वृक्षों की अंधाधुंध कटाई पर रोक लगाना जरूरी है। नाटक के माध्यम से यह बताया गया कि संतुलित आहार न लेने ,स्वच्छ जल नहीं पीने और साफ सफाई नहीं करने की वजह से भी विभिन्न प्रकार की बीमारियां हो जाती है। जिसके कारण हमारा विकास रुक जाता है। हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने घरों के साथ-साथ आसपास के जगह को भी साफ सफाई रखेंगे। शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह द्वारा विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को व्यक्तिगत साफ सफाई के साथ-साथ विद्यालय ,सार्वजनिक स्थलों की सफाई पर बल दिया गया। चेतना सत्र में साफ-सफाई के महत्व को बखूबी बताया गया । विद्यालय के प्रभारी कुमार चंदन के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीमा कुमारी, नीतू कुमारी ,उमेश कुमार, रामबाबू राम, सुरभि कुमारी ,राहुल कुमार चौधरी, जय कृष्ण पाठक ,मोहम्मद जमालुद्दीन ,अजीत कुमार, पूजा रानी ,ऋतुराज एवं पंकज कुमार उपस्थित रहे।