September 18, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

हाजीपुर में 19 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीयओजोन दिवस सेमिनार आयोजन

1 min read

हाजीपुर में 19 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीयओजोन दिवस सेमिनार आयोजन । (सेमिनार को संबोधित करेंगे पूर्व कुलपति प्रो डॉ एस मुमताजुद्दीन )।

रिपोर्ट सुधीर मालाकार
हाजीपुर (वैशाली)सुरक्षित ओजोन स्वस्थ एवं FC सुखी ब्रह्मांड के स्लोगन के साथ 19 सितंबर 2024 गुरुवार को देवचंद महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग ने अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवस के अवसर पर एक सेमिनार जिसका विषय ” ओजोन परत क्षरण के कारण, प्रभाव एवं समाधान “का आयोजन किया है l
सेमिनार के कोऑर्डिनेटर रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ अजीत कुमार ने बताया कि केवल मानव जीवन के लिए ही नहीं बल्कि संपूर्ण ब्रह्मांड जीव जंतु वनस्पति पर्यावरण और
परिस्थितिकी तंत्र (इकोलॉजी सिस्टम) की सुरक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस के अवसर पर सेमिनार के अलावे छात्रों के बीच ओजोन परत की सुरक्षा के लिए भाषण ,निबंध एवं पोस्टर प्रदर्शनी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया है । प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्रों को दिनांक 19 सितंबर गुरुवार तक का अंतिम समय दिया गया है ।जिसमें उत्कृष्ट चयनित प्रतिभागि सफल छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल वगैरह से नवाजा जाएगा ।
डॉ अजीत कुमार ने बताया कि सेमिनार की तैयारी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ तारकेश्वर पंडित की देखरेख में जोर-शोर से चल रहा है। समारोह के सम्मानित अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ तारकेश्वर पंडित होगें। मुख्य अतिथि एवम मुख्यवक्ता प्रो डॉ एस मुमताजुद्दीन निवर्तमान कुलपति डिन एवं बी आर ए बी विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष होंगे । सम्मानित अतिथि डॉ सत्येंद्र कुमार विभागाध्यक्ष जंतु विज्ञान विभाग एस एन एस महाविद्यालय हाजीपुर होगें।
देवचंद महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर तारकेश्वर पंडित ने आज कार्यक्रम तैयारी की सूक्ष्म समीक्षा की l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.