September 17, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

सांसद ने किया अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र चंद्रहिया में स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन

सांसद ने किया अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र चंद्रहिया में स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन

– जल्द तैयार होगा स्वास्थ्य केंद्र का नया भवन
– स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अलग अलग काउंटर
– मेले में बड़ी संख्या में उमड़ी लोगों की भीड़

मोतिहारी, 17 सितंबर

मोतिहारी सदर स्वास्थ्य केंद्र अन्तर्गत अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र चंद्रहिया में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन स्थानीय सांसद राधा मोहन सिंह ने किया। इस अवसर पर सांसद ने पदाधिकारीयों को जल्द अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र चंद्रहिया का निर्माण करने का निर्देश दिया। सीएस डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि घनी आबादी का यह क्षेत्र है इसलिए यहाँ नियमित टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जाँच, बच्चों के स्वास्थ्य जाँच, टीबी व बीपी, मधुमेह के साथ अन्य सुविधा जल्द उपलब्ध होगी। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान ने बताया कि मेला में स्वास्थ्य सुविधाओं के अलग अलग काउंटर लगाए गए थे। इन काउंटरों पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ रही। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के बारे में स्वास्थ्यकर्मी लोगों को जानकारी दे रहे थे। दोपहर तक 370 से ज्यादा लोगों की जाँच की गई। सैकड़ों लोगों को कई प्रकार की दवाइयाँ वितरित की गई। इस मौके पर सांसद राधा मोहन सिंह, सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान, डीपीएम विश्व मोहन ठाकुर, डीपीसी भारत भूषण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रखंड प्रबंधक संध्या कुमारी व अन्य स्वथ्य कर्मी उपस्थित रहे।

मिशन परिवार विकास कार्यक्रम का सुगौली में उद्घाटन
मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत परिवार नियोजन कार्यक्रम का उद्घाटन चिकित्सा पदाधिकारी सुगौली डॉ अयाज़ आलम और आदित्य रंजन प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। डॉ अयाज़ आलम ने बताया कि 17 सिंतबर से 30 सितंबर 2024 तक मिशन परिवार विकास कार्यक्रम चलेगा। सारथी रथ द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी कर्मियों, आशा कार्यकर्ताओं को लक्ष्य एवं आवश्यक निर्देश दिया गया है ताकि कुल प्रजनन दर को कम किया जा सके। इस अवधि में महिलाओं का प्रत्येक सप्ताह के बुधवार और शुक्रवार को आपरेशन किया जाएगा और पुरुष नसबंदी भी किया जाएगा। प्रत्येक दिन परिवार नियोजन के दूसरे साधन अंतरा, माला डी, कंडोम, ईसी पिल, छाया, कॉपर टी प्रत्येक स्वास्थ्य उपकेंद्र और सीएचसी सुगौली में मुफ्त में उपलब्ध रहेगा। इस मौके पर सभी चिकित्सक, परिवार कल्याण परामर्शी, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, अनुश्रवण सहायक, भण्डारपाल, एएनएम अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.