September 13, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

शाम ढलने के साथ ही मशीन के गड़गड़ाहट के साथ हो जाती है धुआं धुआं

1 min read

शाम ढलने के साथ ही मशीन के गड़गड़ाहट के साथ हो जाती है धुआं धुआं
मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कराई जा रही फागिंग
महुआ। रेणु सिंह
डेंगू के बढ़ते खतरा को देखते हुए महुआ नगर परिषद द्वारा जोर-शोर से फागिंग अभियान चलाया जा रहा है। शाम ढलने के साथ ही विभिन्न वार्डों में फागिंग के कारण मशीन की गड़गड़ाहट सुनाई देने लगती है और चारों ओर धुआं धुआं हो जा रहा है।
गुरुवार को भी यहां नप के द्वारा विभिन्न वार्डों में फॉगिंग कराकर धुआं धुआं कर दिया गया। बताया गया कि विभिन्न शहरों में डेंगू का प्रकोप काफी बढ़ रहा है। यहां यह खतरा नहीं हो। जिसके कारण फागिंग कार्य जोर-शोर से हो रहा है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन, सभापति नवीन चंद्र भारती, उपसभापति रोमी यादव के निर्देशन में या फागिंग कार्य चल रहा है। इसमें सभी पार्षद अपने स्तर से सहयोग कर रहे हैं। यहां लोगों का कहना है कि विभिन्न जगहों पर नाले के गंदा पानी बहने से मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। मच्छरों के प्रकोप बढ़ने से लोगों में डेंगू का भी डर समाया हुआ है। हालांकि महुआ इलाके में अभी तक डेंगू के मरीज नहीं मिले हैं। वायरल बुखार काफी बढ़ गया है। जिसके कारण लोग डेंगू के डर से भयभीत हैं। यह भी बताया जा रहा है कि दो-तीन दिन बुखार रहने पर प्लेटलेट्स घट जा रहा है और मरीज काफी कमजोर हो जा रहे हैं। यहां अनुमंडल अस्पताल और पीएचसी में डेंगू की जांच की जा रही है। डेंगू मरीजों के लिए 6 बेड का वार्ड भी बनाया गया है। जिसमें सारी सुविधाएं दी गई है। इसके लिए अलग से डॉक्टर और एएनएम की तैनाती की गई है। इधर लोगों ने ग्रामीण इलाकों में भी फॉगिंग कराने की मांग अस्पताल प्रशासन से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.