September 12, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

जीत की खुशी पर बच्चों ने स्कूल में मनाया विजयोत्सव

1 min read

जीत की खुशी पर बच्चों ने स्कूल में मनाया विजयोत्सव
महुआ। रेणु सिंह
बीते दिन हाजीपुर अक्षयवट स्टेडियम में जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता में महुआ अनुमंडल और पातेपुर प्रखंड के लक्ष्य इंटरनेशनल बरडीहा के बच्चों का दबदबा रहा। विभिन्न खेलों में इस स्कूल के बच्चों ने कई पदक जीते और जिला पदाधिकारी द्वारा इन्हें सम्मानित किया गया। इस खुशी में बुधवार को स्कूल पर बच्चों ने विजयोत्सव मनाया।
बताया गया कि इस स्कूल से कुल 63 बच्चे खेल प्रतियोगिता में भाग लिया।जिसमे खो खो, वॉलीबॉल, 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर की दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेक, कबड्डी, योगा आदि खेल में बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसे जिला पदाधिकारी से लेकर विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा 47 बच्चों को खेल में अच्छा प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। वहीं 20 बच्चे राज स्तर पर खेल के लिए चुने गए। बताया गया की तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में इस स्कूल के बच्चों ने अपने जलवे दिखाएं। योगा में बच्चों का नया प्रदर्शन को देखकर स्वयं जिलाधिकारी भी चकित हुए और उन्होंने इन्हें अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने जाने के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूल के प्राचार्ज सुरेंद्र रजक, खेल शिक्षक विभूति, अमित और आशीष ने बताया कि यहां के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। अवसर मिले तो वह अपने खेल से नया आयाम पैदा कर सकते हैं। इधर स्कूल के निदेशक रामप्रवेश राय ने बताया कि जिला स्तरीय खेल में अपनी सहभागिता निभाने के लिए चयनित छात्र छात्राएं काफी उत्साहित है। उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल में पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ बच्चों में खेल की भी गतिविधि दी जाती है। साथ ही योगा में तो बच्चे काफी पारंगत हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.