September 11, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

जाम के कारण गाड़ियों की लग जाती है लंबी कतारें

जाम के कारण गाड़ियों की लग जाती है लंबी कतारें
लंबे समय तक जाम में फंसकर परेशान रहते हैं लोग
महुआ। रेणु सिंह
यहां नगर परिषद बाजार जाम का पर्याय बनता जा रहा है। हर वक्त जाम से लोग परेशान रहते हैं। नतीजतन ग्राहक रुकना नहीं चाहते और दुकानदारों की दुकानदारी मारी जाती है। मंगलवार को भी बाजार का सारा आभूषण दुकान साप्ताहिक बंद रहने के बावजूद इस कदर जाम लगी की लोग जहां के तहां गए। इस बीच अपने आवास से कार्यालय जाने के दौरान जाम के कारण स्वयं डीएसपी सुरभ सुमन ट्रैफिक का कमान संभालना पड़ता है।
यहां गांधी स्मारक, बच्चन शर्मा स्मारक, थाना चौक से जाम शुरू होता है और पूरा बाजार को अस्त व्यस्त कर देता है। महुआ बाजार से अनुमंडल अस्पताल जाने वाली गोला रोड तो जाम का पर्याय बनकर रह गया है। इस रोड से लोगों को निकालने में लोहे के चने चबाने के बराबर होता है। सड़क किनारे दुकानदार अपने दुकान छान देते हैं और उसके बाद उसके बाद फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा होने से संकीर्ण बनी सड़क से निकलना मुश्किल हो जाता है। इस बीच जाम लगा संभावित हो जाता है। जाम में बाइक वाले, साइकिल वाले, गाड़ी वाले, पैदल व्यक्ति को आगे निकालने के फेर में स्थिति और कसमकस हो जाती है। गोला रोड में विजन जम के कारण अनुमंडल अस्पताल जाने में मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। जाम ऐसी की एंबुलेंस तो सायरन बजाते रहते हैं लेकिन उसका असर किसी पर नहीं पड़ता। यही स्थिति पातेपुर रोड, अनुमंडल कार्यालय रोड, समस्तीपुर रोड, पुल रोड, थाना चौक, देसरी रोड आदि में भी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.