September 11, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

पूर्वजों द्वारा संरक्षित मौजूदा वक्फ संपत्तियों की हिफाजत , संवर्धन और विकास की जिम्मेदारी अब नई पीढ़ी पर है

पूर्वजों द्वारा संरक्षित मौजूदा वक्फ संपत्तियों की हिफाजत , संवर्धन और विकास की जिम्मेदारी अब नई पीढ़ी पर है

रिपोर्ट : नसीम रब्बानी, बिहार 

बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड, पटना द्वारा नव स्वीकृत मुजफ्फरपुर जिला के स्थानीय पंखाटोली कब्रिस्तान के प्रबंध समिति की पहली बैठक कब्रिस्तान के अहाते में हुई जिसमे समिति के सभी सदस्य सहित शहर के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में समाज और मिल्लत के सेवा में सक्रिय रहने वाले युवाओं ने भाग लिया ।
बैठक की अध्यक्षता पंखाटोली कब्रिस्तान कमिटी के उपाध्यक्ष और ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस ए मुशावरत के जिला महासचिव मोहम्मद इश्तेयाक ने किया । मोहम्मद इश्तेयाक ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि पूर्वजों द्वारा संरक्षित मौजूदा वक्फ संपत्तियों की हिफाजत , संवर्धन और विकास की जिम्मेदारी अब नई पीढ़ी पर है । उन्होंने कहा कि हम उन पुवजों के नस्लों में से जिन्होंने अपनी निजी संपत्तियों को पूरे भारत में जन कल्याण हेतु ईश्वर को समर्पित कर वक्फ किया है , जिसकी हिफाजत की जिम्मेदारी हम युवाओं पर है। मोहम्मद इश्तेयाक ने कहा कि बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड के दिशा निर्देश का पालन प्राथमिकता से किया जाए जिसके तहत वक्फ संपत्तियों के दस्तावेजी प्रक्रिया एवं प्रखंड अंचल के जमाबंदी पंजी में वक्फ स्टेट नंबर को दर्ज कराया जाना है । कब्रिस्तान प्रबंध समिति के अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल ने सभी नव निर्वाचित सदस्यों का परिचय कराया और सामाजिक कार्यकर्ता सरफराज खान ने सभी उपस्थित लोगों से कब्रिस्तान के मौजूदा स्थिति पर चर्चा कर ,इसके रख रखाव और संवर्धन पर अपना मशविरा देने का आग्रह किया। सचिव मोहम्मद जाहिद ने पिछले सात वर्षों के पूर्व के प्रबंध समिति के कारगुजारी का ब्यौरा पेश किया और छूटे हुए कामों को आज के बैठक में तय एजेंडा के अतिरिक्त नए विचारों पर भी उपस्थित लोगों से राय मांगा । शहर के विभिन्न हिस्सों यथा स्थानीय पंखाटोली ,सैदपुरा नीम चौक , कल्याणी ,दीवान रोड, छोटी कल्याणी, बहलखाना रोड,अमर सिनेमा रोड, के एन रोड, इस्लामपुर, छाता बाजार, छोटी सरैयागंज , अब्दुल कय्यूम अंसारी मार्ग (बैंक रोड) , तिलक मैदान रोड , छाता चौक, सराय सय्यद अली , इमाम गंज ,नई बाजार से आए उपस्थित युवाओं में अपने विचार रखे । इमाम गंज जुमा मस्जिद के सक्रिय कार्यकर्ता शाहनवाज अहमद ने प्रबंध समिति का बैंक एकाउंट खोलने की बात कहीं जिस सर्वसहमति से स्वीकृत किया गया, अंजुम रब्बानी ने कब्रिस्तान के विकास के लिए धन संचय कब्रिस्तान के संपत्ति से ही कैसे किया जाए इस बिंदु पर विस्तार से अपनी बातें रखी । सर्व सहमति से तय हुआ कि प्रबंध समिति को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कब्रिस्तान में वावसायिक वृक्ष लगाया जाए, सहित एक दर्जन विचारों को पारित किया गया जिसमे कब्रिस्तान के धसें हुए हिस्से में मिट्टी भराई ,जिला औकाफ कोमिटी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निर्देशानुसार कब्रिस्तान के मुख्य द्वार पर वक्फ स्टेट नंबर सहित वक्फ संपत्ति एवं प्रबंध समिति के विवरण का बोर्ड लगाया जाना , चारो तरफ बागवानी, एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक बायपास अप्रोच पथ का निर्माण, कब्रिस्तान के चबूतरे के बचे हुए हिस्से पर शेड का निर्माण , कब्रिस्तान के लैंड रिकॉर्ड के शेष सभी दस्तावेजी प्रक्रिया पूरा किया जाना, एक ऑफिस इंचार्ज की नियुक्ति किया करना , कब्रिस्तान के चारो कोना एवं बीच में वेपर लाइट लगाया लगाया जाना, मय्यत्त के कब्र खुदाई का शुल्क 2000.रुपया तय किया गया और गरीब और असहाय लोगों के लिए रियायत का प्रावधान तय किया गया एवं कब्रिस्तान के एक और चार कटठे के दूसरे भाग के विकास का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया ।बैठक में उपस्थित युवा साथियों में प्रबंध समिति के सदस्य मोहम्मद सहीम, नज़रे आलम, शादाब खान, मोहम्मद आदिल,नदीम मुस्तफा, मोहम्मद नकी, आरिफ मुगल, मोहमद गुलाब,ताहीर हुसैन, मोहम्मद अकबर, शाह फैसल आदि सहित दर्जनों युवा सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे ।

मोहम्मद सहीम
मीडिया प्रभारी।
पंखाटोली कब्रिस्तान कमिटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.