अटल शिक्षक सम्मान से नवाजे गए डॉ मनोज,विद्वतजनों ने दी बधाई।
अटल शिक्षक सम्मान से नवाजे गए डॉ मनोज,विद्वतजनों ने दी बधाई।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
हाजीपुर (वैशाली)शिक्षक दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ,बिहार प्रदेश तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु नीतीश कुमार स्मारक महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ मनोज कुमार सिंह को बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अटल शिक्षक सम्मान से नवाजा। समारोह में पूर्व कुलपति पटना विश्वविद्यालय के प्रो.रासबिहारी सिंह , शिक्षक नेता पूर्व विधायक प्रो0 उषा विद्यार्थी ,बिहार विधान परिषद के उप सचेतक डॉक्टर संजय मयूख , उपस्थित थे।अटल शिक्षक सम्मानित होने पर विद्वतजनों व शिक्षकों ने डॉक्टर मनोज को बधाई दी ।बधाई देने में डॉ अजीत कुमार सिंह ,प्रो. विकेश कुमार ,प्रो.प्रभुनाथ सिंह, प्रो. राजनाथ राय ,प्रो.सत्य प्रकाश, प्रो. सुधीर मालाकार, प्रो. कैलाशपति शर्मा , प्रो.लाल बाबू राय सहित अन्य शामिल हैं। डॉ मनोज कुमार सिंह ने सभी शुभचिंतकों , शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया । कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक नेता प्रो.गणेश कुमार सिंह ने धन्यवाद दिया ।