महाप्रबंधक की अध्यक्षता में एसजेवीएन एवं पूर्व मध्य रेल के अधिकारियों के मध्य एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन
महाप्रबंधक की अध्यक्षता में एसजेवीएन एवं पूर्व मध्य रेल के अधिकारियों के मध्य एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन
हाजीपुर: 06.09.2024
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह की अध्यक्षता में आज मुख्यालय में एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के उच्चाधिकारी एवं एसजेवीएन लिमिटेड के अधिकारीगण उपस्थित थे । बैठक में चौसा के पास निर्माणाधीन थर्मल पावर प्लांट को कोयले की आपूर्ति हेतु रेल कनेक्टिविटी प्रदान करने एवं जमीन अधिग्रहण से जुड़े मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की गयी । प्रथम चरण में थर्मल पावर प्लांट को कोयले की आपूर्ति हेतु चौसा स्टेशन पर एक गुड्स शेड विकसित किया जा रहा है।
विदित हो कि एसजेवीएन लिमिटेड विद्युत मंत्रालय के नियंत्रणाधीन एक नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है । यह कंपनी बिहार के बक्सर जिला के चौसा के पास थर्मल पावर प्लांट की स्थापना कर रही है ।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी