महुआ में लगा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में पहुंचे मंत्री श्रवण कुमार
महुआ में लगा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में पहुंचे मंत्री श्रवण कुमार
771 निबंधन में 221 युवा और युवतियां रोजगार के लिए हुई चयनित
महुआ। रेणु सिंह
स्थानीय पंचमुखी चौक स्थित कोल्ड स्टोर के पास एक सभा भवन में बुधवार को जीविका द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। इस मेला का उद्घाटन ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर उपस्थित मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार युवा और युवतियों को रोजगार देने के लिए तत्पर है। बिहार आगे की ओर बढ़ रहा है। लोग विभिन्न रोजगार की ओर अग्रसर हो रहे हैं। इस मौके पर डीडीसी, डीआरए, जीविका के डीपीएम वंदना कुमारी, बीपीएम, जदयू के विभिन्न नेता आदि उपस्थित थे। जीविका के द्वारा बताया गया कि यहां 771 निबंधन किया गया। जिसमें 221 युवा और युवतियों को रोजगार के लिए नियोजित किया गया। इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में कुल 15 कंपनियां पहुंचकर अपनी सहभागिता निभाई। हालांकि इधर युवा एवं युवतियों ने बताया कि इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का कोई प्रचार प्रसार नहीं किया गया था। जिससे उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल पाई। जीविका के द्वारा यह मेला कब और कहां लगा। उन्हें जानकारी नहीं है। लोगों ने बताया कि रोजगार मेरा लगाने के पूर्व इसकी जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों के अलावा प्रचार प्रसार से आम जनों को देना चाहिए था।