रिपोर्ट सोनू कुमार हाजीपुर के अनवरपुर चौक पर युवा राजद के कार्यकर्ताओ ने संविधान निर्माता डा.भीमराव अम्बेडकर जी के मुर्ति पर माल्यार्पण कर राजद का 25वा स्थापना दिवस मनाया कार्यक्रम का नेतृत्त्व कर रहे युवा राजद नेता निर्दोष यादव ने बताया की आज राष्ट्रीय जनता दल का 25वा स्थापना दिवस है राष्टीय जनता दल हमेशा से अम्बेडकर जी और गांधी जी के विचारो के साथ चलते आ रही है आज हमलोग अम्बेडकर जी और गांधी जी को याद करते हुए अपने पार्टी का स्थापना दिवस मना रहे है और समस्त प्रदेश वासीयो को बधाई और शुभकामनाये दे रहे की सबलोग राष्ट्रीय जनता दल के साथ मजबूती के साथ है कार्यक्रम मे मुख्य रूप से राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष पो.दिनेश लाल, राजद नगर निकाय के उपाध्यक्ष रामलाल राय,वरिष्ठ राजद नेता बलराम गिरी,जिला महासचिव रणवीर यादव,मुन्ना यादव,मो शमशाद,अमित यादव,अमोद चौरसिया,सुबोध यादव,जितेन्द्र यादव,कृष्णमोहन दास,मंजय पासवान,समिद अंसारी,मो.हसनैन,निरज,सोनू,कुन्दन,गौतम,कौशल सहित सैकडो युवा राजद कार्यकर्ता शामिल हुए