शहरी क्षेत्रों में चलाया जाएगा सघन टीकाकरण अभियान/रिपोर्ट नसीम रब्बानी
1 min readशहरी क्षेत्रों में चलाया जाएगा सघन टीकाकरण अभियान/रिपोर्ट नसीम रब्बानी
– एक लाख 40 हजार लोगों का बचा है टीकाकरण
– शहरी क्षेत्रों में भी लोगों को किया जाएगा प्रेरित
मुजफ्फरपुर, 5 जुलाई ।
जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में सोमवार को कोविड-19 टीकाकरण की अद्धतन स्थिति की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा महत्वपूर्ण निर्देश अधिकारियों को दिए गए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि 8 जुलाई 2021 से शहरी क्षेत्र में सघन टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के मद्देनजर व्यापक प्रचार -प्रसार कर लोगों को मोबलाइज करने का भी निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विभिन्न माध्यमों से शहरी क्षेत्र में अभियान को सफल बनाने में को लेकर लोगों को मोबलाइज करने का कार्य किया जाए। अभियान को सफल बनाने की दिशा में ठोस रणनीति बनाई गई। सभी पीडीएस दुकानदारों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी एवं निजी स्कूलों के शिक्षकों के साथ जिला शिक्षा अधिकारी बैठक करेंगे। स्वास्थ विभाग भी आज बैठक कर इस संबंध में आवश्यक निर्णय लेगा। शहर में 282428 लक्ष्य के विरुद्ध लगभग 140000 लोगों को टीका दिया जाना बाकी है। उक्त लक्ष्य को पाने की दिशा में 8 जुलाई से 67 एवं 10 जुलाई से कुल 75 टीमें कार्य करेगी। प्रत्येक दिन 10000 लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में सहायक समाहर्ता श्रेष्ठ अनुपम, सिविल सर्जन मुजफ्फरपुर डॉ विनय कुमार शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एके पांडे, जिला जन-संपर्क अधिकारी कमल सिंह, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डॉ आनंद गौतम, केयर के जिला प्रतिनिधि सौरभ कुमार तिवारी के साथ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
बिना वैक्सीनेशन कलेक्ट्रीएट में आना मना
जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी किया है जिसके मुताबिक बिना कोरोना का टीका लिए समाहरणालय परिसर में प्रवेश वर्जित है। यदि किसी ने टीका लिया है तो समाहरणालय आने से पहले अपना प्रमण पत्र भी साथ लाना होगा। वहीं परिसर में कोरोना के अनुरुप नियमों का पालन यानि मास्क लगाना और शारीरिक दूरी का पालन अवश्य करना होगा।
इन मानकों का करें पालन, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर रहें :
– मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।
– अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें और भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।
– साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें और सैनिटाइजर का उपयोग करें।
– बारी आने पर निश्चित रूप से वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।