कोविड टीका लेकर अब सुरक्षित महसूस कर रही हैं संध्या वर्मा/रिपोर्ट नसीम रब्बानी
1 min readकोविड टीका लेकर अब सुरक्षित महसूस कर रही हैं संध्या वर्मा/रिपोर्ट नसीम रब्बानी
-कहा कोविड 19 टीका लेने के बाद मेरा भ्रम हुआ दूर
– महिलाओं में दिखा टीकाकरण के प्रति जोश
मोतिहारी, 05 जुलाई।
शहर के ठाकुरबाड़ी मुहल्ले के वार्ड नं 11 की निवासी कुशल गृहिणी संध्या वर्मा ने कोविड -19 संक्रमण से बचने के लिए कोविड 19 की वैक्सीन ले ली है। उन्होंने कहा अब मैं खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हूँ । उन्होंने बताया कि पहले मैं कोविड 19 टीकाकरण से बचती थीं, क्योंकि मुझे कुछ परिचितों ने बताया था, कि टीकाकरण के बाद बुखार, बदन दर्द जैसी कुछ दिक्कतों का कुछ दिनों तक सामना करना पड़ा। ये सब सुनकर मैं डर गई । परन्तु जब अपने परिवार के सदस्यों, संबंधियों व पड़ोसियों को टीकाकरण कराते देखा तो मुझे भी लगा कि अब मुझे भी टीकाकरण कराना चाहिए । तब तक मोतिहारी शहर में जिलाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी स्कूलों व समाजसेवियों के घरों पर 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ । तभी हमारे वार्ड के शिक्षित समाजसेवी प्रकाश कुमार ने हमसभी लोगों से घर पर आकर एवं फोन से सम्पर्क किया । उनके ही माध्यम से मैंने अपने घर के बगल में ही कोविड 19 का टीका लिया ।
महिलाओं और युवाओं की टीकाकरण के प्रति रुचि देखी जा रही है । इस केंद्र पर पूरी साफ सफाई के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है । यहाँ महिलाएं भी पुरुषों के मुकाबले अच्छी संख्या में टीकाकरण करा रही हैं । जो कोरोना महामारी को हराने में काफी मददगार साबित होगा ।
18 वर्ष से ऊपर के लोगों के साथ 45 वर्ष से ऊपर के लाभार्थियों को भी कोविड का टीका दिया गया। टीकाकरण के पूर्व पोर्टल द्वारा लोगों के आधार का ऑनलाइन सत्यापन किया गया। फिर रजिस्ट्रेशन के बाद लाभार्थी को टीका दिया गया। मास्क, सैनिटाइजर के साथ टीकाकरण केन्द्र पर कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के साथ टीकाकरण किया गया । वहीँ टीकाकरण के पूर्व मुहल्ले में युवाओं द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा था । कोविड 19 टीकाकरण जागरूकता के कार्यों में आशा फैसिलिटेटर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्यकर्मी, व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी काफी सहयोग कर रहे हैं ।
– कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण बेहद आवश्यक :
संध्या वर्मा ने कहा कोविड टीकाकरण के द्वारा देश में लाखों लोग सुरक्षित हो रहे हैं। पहले से कोरोना के मामलों में काफी कमी आई है। कोविड से बचने के लिए देश मे चल रहा टीकाकरण बेहद सुरक्षित एवं प्रभावी है । सभी को टीका अवश्य लगवाना चाहिए ।
– टीकाकरण के बाद भी मास्क लगाना है जरूरी :
गृहिणी संध्या वर्मा ने कहा कोविड 19 से बचाव के लिए लोगों को टीकाकरण कराना चाहिए, वहीं किसी भी जगह पर जाने से पहले मास्क जरूर लगाने चाहिए । इस बात का जरूर ध्यान दें कि आपका मास्क उतरने न पाए। खांसने और छींकने वाले लोगों से रहें दूर। बिना आवश्यक कार्य के घरों से बाहर न जाएं । भीड़ में न जाएं ।
– कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन:
– एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
– सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।
– अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।
– आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
– छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।