बिजली संघर्ष मोर्चा ने ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव का पुतला फूंका ।
बिजली संघर्ष मोर्चा ने ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव का पुतला फूंका ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
महुआ (वैशाली) बिजली संघर्ष मोर्चा के बैनर तले डॉ ललित घोष के नेतृत्व में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ महुआ के गांधी चौक पर बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव का पुतला फूंका । इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने पुतला का अर्थी जुलूस निकाल कर महुआ के विभिन्न मार्गों पर घूमाते हुए गांधी चौक पर फूंका ।इससे पूर्व ऊर्जा मंत्री स्मार्ट मीटर वापस लो, ऊर्जा मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सड़कों पर नारे लगाए ,अंत में कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा मंत्री का पुतला फूंका ।इस मौके पर बिजली उपभोक्ता संघर्ष मोर्चा के सदस्य जीतू पासवान ,इंद्रदेव राय, मनोरंजन कुमार ,नौशाद आलम, सनोज कुमार, रामनरेश राय, टुनटुन सिंह, रंजन कुमार , शिवचंद्र राय ,अमित कुमार, प्रमोद राय ,अवधेश कुमार, रवि कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।सभी ने प्रीपेड स्मार्ट मीटर वापस लेने की मांग की।