आसमां परवीन के जन्मदिन पर लोगों ने दी ढेर सारी शुभकामनाएं।
1 min readआसमां परवीन के जन्मदिन पर लोगों ने दी ढेर सारी शुभकामनाएं।
हम महुआ वाले का एहसान शब्दों में नहीं चुका सकते/ डॉक्टर आसमा परवीन
नसीम रब्बानी
आदि शाहपरी
वैशाली महुआ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जदयू प्रत्याशी एवं महुआ की चहीति दीदी डॉक्टर आसमां परवीन ने अपना 48 वां जन्मदिन महुआ बाजार के शक्ति विवाह भवन में अपने चहिते के साथ बड़े धूमधाम से मनाया इस अवसर पर महुआ प्रखंड के पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र राय , पूर्व महुआ नगर पार्षद हाफिज तौकीर सैफी, युवा नेता राजकमल जायसवाल , हाफिज सईद तेगी , मौलाना कमरे आलम नदवी , सदरे आलम नदवी , जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मौलाना इम्तियाज आदिल नदवी , जदयू प्रदेश सचिव सज्जाद अंसारी , जदयू जिला नेता इम्तियाज आलम , जदयू महुआ प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार , भाकपा माले नेता सफदर इरशाद , अजीत कुमार सुमन , नागेंद्र ठाकुर ,डॉक्टर पहलाद ठाकुर , अविनाश कुमार , सामोद कुमार , अबाबकरपुर पंचायत मुखिया रामदीप कुमार, लखिंदर राम , उप मुखिया शादाब आलम, तौसीफ अहमद चैनपुर , अरुण पान पैलेस महुआ, शबाना फिरदौस साहिबा समेत सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित होकर डॉक्टर आसमा परवीन को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लंबी आयु की कामना की तथा इस अवसर पर डॉक्टर आसमा परवीन ने लोगों से कहा कि हम आपके कर्जदार हैं आपने जो स्नेह और प्रेम दिया है इसका बदला शब्दों में नहीं चुका सकती एक प्रश्न के उत्तर पर उन्होंने यह भी कहा कि आगामी 20-25 में विधानसभा चुनाव में फिर उम्मीदवार बनूंगी आप सबका प्रेम इसी तरह रहा तो इस बार आप सबके आशीर्वाद से विजई बनूंगी और महुआ का चौमूखी विकास करूंगी।
रिपोर्ट के साथ फोटो एवं विडियो संलग्न है