बिना टिकट यात्रियों पर रेलवे की कड़ी नजर
1 min read
बिना टिकट यात्रियों पर रेलवे की कड़ी नजर
31.08.2024 को एक दिन में पकड़े गये कुल 12 हजार 150 यात्री,
जुर्माने के रूप में वसूले गए 64 लाख 17 हजार रूपए
जबकि *अप्रैल से अगस्त तक कुल 15.50 लाख बेटिकट यात्री पकड़े गये*
*जिनसे जुर्माने के रूप में 96.75 करोड़ का राजस्व हुआ प्राप्त*
हाजीपुर – 01.09.2024
पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिना टिकट/बिना उचित टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों पर शिकंजा कसने के लिए कल दिनांक 31.08.2024 को देर रात्रि तक पाँचों मंडलों दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं धनबाद में एक साथ विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस जाँच अभियान में पूर्व मध्य रेल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रेलवे अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, रेलकर्मियों, टी०टी०ई० एवं भारी मात्रा में रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों को तैनात किया गया।
सभी महत्वपूर्ण मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के वातानुकूलित कोचों की विशेष रूप से जाँच की गयी। इसके साथ ही सभी पैसेंजर ट्रेनों एवं मेमू ट्रेनों में भी विशेष टिकट जाँच की गयी एवं बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया। यह विशेष टिकट जाँच अभियान पूरे दिन सुबह 06.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक चलाया गया। इस जाँच अभियान में कुल 12 हजार 150 बेटिकट/अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्माने के रूप में 64 लाख 17 हजार रुपए वसूले गए।
दानापुर मंडल में बिना टिकट/अनियमित यात्रा करते हुए 5900 यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्मानास्वरूप 29 लाख 70 हजार रूपए वसूल किए गए । इसी तरह पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में बिना टिकट/अनियमित यात्रा करते हुए 1460 यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्मानास्वरूप 07 लाख 74 हजार रूपए, धनबाद मंडल में बिना टिकट/अनियमित यात्रा करते हुए 1000 यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्मानास्वरूप 04 लाख 34 हजार रूपए वसूल किए गए । जबकि सोनपुर मंडल में इस दौरान 2250 लोगों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया जिनसे 12 लाख 36 हजाऱ रूपए एवं समस्तीपुर मंडल में 1540 लोग बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए जिनसे जांच टीम द्वारा जुर्माना के रूप में 10 लाख 04 हजार रूपये वसूल की गई ।
विदित हो कि पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में बिना टिकट अथवा बिना उचित टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की धरपकड़ हेतु निरंतर टिकट जांच की जा रही है । इससे इस वित्तीय वर्ष में अब तक अप्रैल, 2024 से अगस्त, 2024 तक कुल 15.50 लाख यात्री बिना टिकट या बिना उचित टिकट के यात्रा करते हुए पकड़े गये जिनसे जुर्माने के रूप में कुल 96.75 करोड़ रूपये जुर्माने के रूप में वसूल किये गये ।
पूर्व मध्य रेल यात्रियों से अपील करती है कि वे हमेशा उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें ।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी