सड़क सुरक्षा को लेकर एसडीओ ने विभिन्न पदाधिकारी को दिए कई निर्देश
सड़क सुरक्षा को लेकर एसडीओ ने विभिन्न पदाधिकारी को दिए कई निर्देश
महुआ। रेणु सिंह
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा क्षेत्र में बढ़ रही सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाने को लेकर विभिन्न पदाधिकारी को कई निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही भूमि विवाद, बाजार में सड़क जाम की समस्या को भी निपटाड़े करने का उन्होंने निर्देश दिया।
नए एसडीओ किशलय कुशवाहा ने शनिवार को जारी निर्देश में पदाधिकारी को उक्त समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करने और आम जनता को सुरक्षा प्रदान करने को कहा है। सड़क दुर्घटनाओं पर काबू पाने के लिए उन्होंने एसडीपीओ की अध्यक्षता में एक समिति बनाई है। जिसमें एडीएसओ और एसपीजीआरओ सदस्य शामिल होंगे। यह कमेटी सड़क हादसों पर 6 सितंबर तक एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। जिसमें सड़क दुर्घटना की रोक पर किए गए पिछले एक साल में उठाए गए कदमों का आकलन भी शामिल होगा। जिसके आधार पर अवश्यकतानुसार अन्य कदम उठाया जाएगा।
भूमि विवाद को सख्ती से निपटारे का निर्देश:
एसडीओ और एसडीपीओ द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में पाया गया कि कुछ अंचल अधिकारी भूमि विवाद निपटारे में लापरवाही बरत रहे हैं। इस पर एसडीओ ने सभी बीडीओ, सीओ, एसएचओ को 15 सितंबर तक मामलों का उचित निपटारा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अन्यथा कार्य में लापरवाही करने बरतने वाले पदाधिकारीयों परअनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। डीसीएलआर और एसडीपीओ को इस प्रक्रिया की नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है
अवैध मिट्टी कटाई पर रोक:
अंचल पातेपुर के बलिगांव थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी कटाई की घटनाओं पर एसडीओ ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। अंचल अधिकारी और खनन निरीक्षक को अवैध गतिविधियों की जांच कर दोषियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। जनसुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, अवैध मिट्टी उठाव को तत्काल रोका जाएगा।
सर्वेक्षण अधिकारियों की सुरक्षा का निर्देश:
पातेपुर के चकजादो पंचायत में सर्वेक्षण अधिकारियों के साथ हुए दुर्व्यवहार के मद्देनजर एसडीओ ने अंचल अधिकारी और थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे सर्वेक्षण कार्य में पूरा सहयोग और सुरक्षा प्रदान करें। किसी भी दुर्व्यवहार की स्थिति में तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।