August 28, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

महुआ के विभिन्न मंदिरों में मनाया गया धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी

1 min read

महुआ के विभिन्न मंदिरों में मनाया गया धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी

रिपोर्ट:- मोहन कुमार, महुआ

महुआ प्रखंड क्षेत्र के गद्दोपुर में स्थित श्री श्री 1008 बाबा केशवानंद स्वामी जी रासमंडल मंदिर, राम दरबार व पंचमुखी हनुमान मंदिर, शिव मंदिर में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर को दीपों से सजाया गया । भक्तों ने मंदिर में पूजा अर्चना की ओर भगवान कृष्ण के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की । रात के 12:00 मंदिर में हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की नारे से गूंज उठे । हर तरफ श्रद्धालु कान्हा के भक्ति में लगे हैं चार और भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव की खुशी है । वही कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रासमंडल मंदिर में पंडित सत्यम मिश्रा के द्वारा विधिवत कृष्ण भगवान कराया गया जिसमें मुख्य यजमान मंदिर के पुजारी उमेश कुमार थे। इस अवसर पर भजन कीर्तन का आयोजन हुआ जिसमें भक्तों ने मनमोहन कृष्ण भजनों पर झूमते हुए भक्ति का आनंद लिया रात्रि को कृष्ण जन्म के समय विशेष पूजा अर्चना की गई और मंदिर में दीप जलाकर वातावरण को दिव्य बना दिया गया । वही लड्डू गोपाल जी को माखन मिश्री के साथ 56 प्रकार का भोग लगाया गया । उससे पहले विधिवत स्नान कराया गया । वही आधी रात को 12:00 बजते ही रोहिणी नक्षत्र लगा तो संपूर्ण वातावरण भगवान श्री कृष्ण के जयकारों से कुछ उठा भक्तों ने खीर चढ़कर प्रतीकात्मक रूप से प्रभु जन्म की औपचारिकता पूर्ण । वही समाप्ति के बाद प्रसाद के रूप में साबूदाना ,फल, हलवा, माखन, मिश्री का वितरण किया गया । यह आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य और प्रेरणादायक था जो गांव वासियों की धार्मिक भावनाओं को और प्रबल बनता है । इस मौके पर उपेंद्र सिंह,विवेकानंद सिंह, तारकनाथ मिश्रा, पशुपतिनाथ मिश्रा,राजदेव सिंह,शिवन सिंह, रामललित राय, रामनाथ शर्मा, सुजीत कुमार, वशिष्ठ सिंह, विष्णुदेव महतो, सागर महतो, जगमोहन सिंह, पंकज कुमार, जयराम महतो, रामप्रसाद पंडित, पुनेश्वर सिंह, विश्वजीत सिंह मुन्ना, मोहन कुमार एवं अन्य श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.