August 28, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

श्रीकृष्ण का जन्म होते ही गूंज उठा नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की—

1 min read

श्रीकृष्ण का जन्म होते ही गूंज उठा नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की—
महुआ में जन्माष्टमी की धूम पर श्रद्धा भक्ति के साथ उत्साह रहा परवान पर
महुआ। रेणु सिंह
महुआ के सभी राधेकृष्ण मंदिर पर सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होते ही नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की– का गीत गूंज उठा। इस बीच श्रद्धालु भक्ति में विभोर होकर नाचने लगे।
महुआ हाजीपुर मार्ग अवस्थित पानापुर में राधे कृष्ण मंदिर पर चल रहे साथ दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह सोमवार की देर रात भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के साथ संपन्न हो गया। यहां भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर के पुजारी द्वारा भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर विशेष पूजा पाठ कराई गई। यहां दूर-दूर से महिला श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच कर राधे कृष्ण की आरती उतारी और पूजा पाठ कर भगवान के चरणों में नमन किया। इस बीच हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा-कृष्णा रामा-रामा श्रद्धालुओं में गूंजता रहा। यहां भगवान श्री कृष्ण की जन्मोत्सव के पूर्व संत द्वारा संगीतमय प्रवचन सुना कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया गया। संगीतमय श्री कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर थीड़कने लगे।
गोविंदा आला रे आला जरा मटकी संभाल बृजबाला—
श्री कृष्ण जन्मोत्सव की धुम में चारों ओर भक्ति परवान पर रही। महुआ के पानापुर स्थित राधे कृष्ण मंदिर से लेकर कालीघाट स्थित राधेकृष्ण मंदिर, पुराना बाजार महावीर मंदिर, गोविंदपुर, डुमरी, सरसई, श्रीविष्णु मंदिर सेहान, कन्हौली, सिंघाड़ा, लक्ष्मीपुर सहित सभी मंदिरों पर पूजा पाठ के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस मौके पर महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने दिनभर निर्जला उपवास रख आधी रात को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव कराकर फलाहार से उपवास तोड़ा। श्रद्धालुओं में हरे कृष्ण गोविंद कृष्ण मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा, गोविंदा आला रे आला जरा मटकी संभाल बृजबाला आदि गीत गूंजता रहा। श्रद्धालुओं को प्रवचन का रसपान कराते हुए संतों ने कहा कि जब-जब धरती पर अधर्म पांव पसारा है तब तब भगवान का अवतरण हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.