August 28, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

नवम व दशम की चल रही फर्स्ट टर्मिनल परीक्षा संपन्न

नवम व दशम की चल रही फर्स्ट टर्मिनल परीक्षा संपन्न
परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों की उमड़ रही भीड़ से कमरे और उपस्कर की पड़ जा रही कमी
महुआ। रेणु सिंह
उच्च और उच्चत्तर विद्यालयों में चल रही नवम व दशम की फर्स्ट टर्मिनल परीक्षा मंगलवार को प्रथम पाली में अंग्रेजी और दूसरी पाली में गणित के साथ संपन्न हो गई। वहीं 11वीं और 12वीं की परीक्षा 31 अगस्त तक चलेगी। यह परीक्षा विद्यालयों प्रशासन के द्वारा शांतिपूर्ण वातावरण में ली गई।
यह फर्स्ट टर्मिनल परीक्षा बीते शुक्रवार से शुरू हुई। जिसमें वर्ग 9 से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थी भाग लिए। यह परीक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 31 अगस्त तक चलेगी। मंगलवार को वर्ग नवम और दशम कि परीक्षार्थियों ने प्रथम पाली में जहां अंग्रेजी की परीक्षा दी। वहीं दूसरी पाली में गणित की परीक्षा ली गई। जबकि 11वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों ने प्रथम पाली में अंग्रेजी तो दूसरी पाली में भाषा की परीक्षा दी। यहां संत कबीर उच्चतर विद्यालय नीलकंठपुर में प्रभारी प्राचार्य अजीत कुमार पप्पू के निर्देशन और शिक्षक मो मुकीम अख्तर के सफल नेतृत्व में 840 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। जिसमें 410 लड़के तो 430 लड़कियां है। शिक्षक मो मुकीम अख्तर ने बताया कि बीते 23 अगस्त से शुरू हुई नवम और दशम के विद्यार्थियों की परीक्षा संपन्न हो गई। जबकि 11वीं और 12वी के विद्यार्थियों की 31 अगस्त तक परीक्षा ली जाएगी। उधर उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुर चकूमर के प्राचार्य मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण व्यवस्था के बीच सदाचार मुक्त ली जा रही है। जिसमें स्कूल के सभी शिक्षक सक्रिय रूप से लगे हैं। यहां ही नहीं बल्कि अन्य स्कूलों में परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों की भीड़ हो रही है। जिसके कारण कमरे और उपस्कर की कमी पर जा रही है। इस कारण कुछ विद्यार्थियों को दरी पर बैठा कर परीक्षा लेना मजबूरी बन रहा है। इधर वैशाली विद्यालय महुआ में प्रभारी प्राचार्य डॉ रामबालक राय के निर्देशन में परीक्षा चल रही है। उधर उच्च विद्यालय हरपुर बेलवा, हरपुर मिरजानगर, कर्णपुरा, प्रेमराज, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय महुआ आदि में भी शांतिपूर्ण परीक्षा चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.