August 27, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

जमीन सर्वे को लेकर जहांगीरपुर सलखन्नी में ग्राम सभा का आयोजन ।

1 min read

जमीन सर्वे को लेकर जहांगीरपुर सलखन्नी में ग्राम सभा का आयोजन ।

रिपोर्ट सुधीर मालाकार।

महुआ (वैशाली) प्रखंड क्षेत्र के जहांगीरपुर सलखन्नी पंचायत भवन के प्रांगण में ग्राम सभा का आयोजन किया गया ।जिसमें सैकड़ो लोग उपस्थित हुए। इस मौके पर कानूनगो शशि कुमार ने जमीन सर्वे से संबंधित विस्तृत जानकारी दी ।उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सबसे पहले हर परिवार के लोगों को वंशावली तैयार करना है और उसके बाद प्रपत्र दो को भर के ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा करना है ।उसके पश्चात स्थानीय कर्मचारी एवं अमीन स्थल का निरीक्षण करते हुए दखल कब्जा के अनुसार उनका नक्शा तैयार करके प्लॉट नंबर बनाएंगे। इसमें हर व्यक्ति को जमीन सुधार करने के लिए प्रपत्र 8 ,14 और 21 का भी वर्णन किया गया। इसमें बताया गया उसे सुधार किया जा सकता है ।किसी व्यक्ति को अपने जमीन संबंधी आपत्ति दर्ज करना हो उसे भी अमीन तथा कर्मचारी के माध्यम से कर सकते हैं ।वंशावली के संबंध में बताया कि अपने परिवार के सभी लोगों का नाम देना आवश्यक है क्योंकि बहुत सारे लोग अपने भाई बहनों में बहन का नाम गौण कर देते हैं जो गलत है ।पूरी सही-सही विवरण देना आवश्यक है ।आपत्ति होने पर धोखाधड़ी का मामला भी चलाया जा सकता है ।ग्राम सभा में ग्राम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पारस मणि, पंचायत समिति प्रतिनिधि पप्पू कुमार चौधरी, उमेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह ,अमीन अनिता यादव सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.