August 27, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

जमीन हर हाल 1962 के सर्वे के अनुसार होगा

जमीन हर हाल 1962 के सर्वे के अनुसार होगा

गोरौल प्रखंड के सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र के सभागार में मंगलवार को जिला बंदोबस्त पदाधिकारी बिपिन कुमार यादव ने सर्वे कार्य को लेकर एक प्रेस वार्ता किया. प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि जमीन सर्वे कार्य शुरू हो गया है.

जमीन हर हाल 1962 के सर्वे के अनुसार होगा. 1962 के सर्वे में जमीन की स्तिथि थी उसी अनुसार आज के दौर में उसके स्वामित्व के बीच निर्धारण होगा. सरकारी जमीन अब भी हर हाल में सरकार की रहेगी. पट्टा पर दिए गए जमीन पर बसे व्यक्ति व परिवार का स्वामित्व रहेगा लेकिन उस जमीन की बिक्री नही कर पाएंगे. उसी तरह मंदिर,मठ, मस्जिद,गुरुद्वारा की जमीन पर ट्रस्टी के देख रेख में रहेगा लेकिन उस जमीन की बिक्री ट्रस्टी नही कर पाएंगे. वैशाली जिले के 1600 राजस्व ग्राम में से 1530 राजस्व ग्राम में सर्वे कार्य चल रहा है . 70 राजस्व ग्राम नगर पंचायत व नगर परिसद क्षेत्र में है. जहां फिलहाल सर्वे कार्य नहीं चल रहा है . अलग से जल्द ही जमीन का सर्वे कार्य होगा. हलाकि बंदोबस्त पदाधिकारी ने कहा कि गोरौल के नगर पंचायत को छोड़ प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतो के राजस्व ग्राम में जमीन का सर्वे कार्य चल रहा है उस जगह के लोगो से अपील किया है कि सर्वे कार्य के प्रपत्र 1 से तीन तक को भर कर हर हाल में 15 सितम्बर तक जमा करना होगा. राजस्व ग्राम में लगाए गए शिविर में या प्रखंड के कैम्प स्थल भानपुर बड़ेवा पंचायत सरकार भवन में जमा करना है. प्रपत्र एक मे जमीन का उद्घोषणा , प्रपत्र दो में रैयत का खाता खेसरा रकवा स्वधोषित देना है,प्रपत्र तीन व तीन ए में स्व घोषित वंशाबली देना है. उसके उपरांत जमीन के स्वामी द्वारा दिये गए जानकारी पर सर्वएर,अमीन,कानूनगो, सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी द्वारा विभिन प्रपत्र में जांच कर खानापूरी कार्य कर प्रपत्र सात में गजट का प्रकाशन होगा. उक्त प्रकाशन के बाद किसी प्रकार की आपत्ति होने पर जमीन के स्वामी प्रपत्र आठ में अस्पति सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी के यहाँ करेंगे.आम लोग प्रपत्र सात, तेरह, बीस पर जरूर ध्यान देंगे. प्रपत्र 22 में सर्वे कार्य पूरा होने पर अंतिम प्रकाशन होगा. प्रेस वार्ता के दौरान सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी सुरेश कुमार,अंकिता कुमारी,कानूनगो सीमा कुमारी,लिपिक राधा कुमारी,प्रमुख मुन्ना कुमार,सी ओ नीलेश वर्मा , प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्तिथ थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.