August 27, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

आल इंडिया पासमांदा मुस्लिम महाज को सियासी और आर्थिक रूप से मजबूत किया जाए / अध्यक्ष

आल इंडिया पासमांदा मुस्लिम महाज को सियासी और आर्थिक रूप से मजबूत किया जाए / अध्यक्ष
नसीम रब्बानी
आदिल शाहपुरी

वैशाली आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज की प्रदेश और जिला कार्यकारणी बैठक प्रदेश कार्यालय फुलवारी शरीफ में प्रदेश अध्यक्ष श्री नज़ीर अहमद की अध्यक्षता में तथा आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के प्रदेश प्रवक्ता शब्बीर अहमद के संचालन में हुई जहां आए हुए अतिथियों ने कहा कि आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज बिहार इकाई को राजनीतिक एवं आर्थिक रूप से मजबूत करने की आवश्यकता है क्योंकि आर्थिक रूप से संगठन मजबूत रहेगा तो सफलता प्राप्त करने में आसानी होगी नहीं तो बहुत पिछे रह जाएंगे इस लिए जल्द से जल्द एक वर्किंग कमेटी और स्टेट कोर कमिटी बना कर संगठन को मजबूत किया जाए ! बैठक में 2025 के विधानसभा में पासमांदा महाज़ की भुमीका क्या होगी इस पर चर्चा की गई। नवंबर 2024 में महाज की एक राज्य स्तरीय सम्मेलन करने की चर्चा कि गई । बैठक में डा० नसीम प्रधान महासचिव, प्रवेज आलम प्रदेश उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय प्रवक्ता आरिफ रज़ा, डाक्टर फिरोज़ गया जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुहैल अंसारी साहब, शाकिर अंजुम, शमीम अख्तर, आफताब अंसारी, इकबाल क़ादरी, तौकीर अहमद, मसरूर हसन एडवोकेट, प्रदेश महासचिव मो शमशाद अंसारी, प्रदेश सचिव मो नूर आलम, सिवान के जिला अध्यक्ष मो शमशुल हक़, मधुबनी के जिला अध्यक्ष मो फारूक़ दिलकश आदि मौजूद रहें, राष्ट्रीय प्रवक्ता सह बिहार संयोजक आरिफ रेज़ा साहब ने कहा कि अभी आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हम लोगो को महाज़ के मजबूती और ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने पर काम करना होगा और जितनी भी राजनितिक पार्टियां है उनसे बात कर आबादी के अनुसार हिस्से दारी तय करनी होगी प्रदेश प्रवक्ता शब्बीर आलम ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश से लेकर प्रखंड पंचायत तक मेहनत करके इस संगठन को आगे बढ़ाना पड़ेगा।

रिपोर्ट के साथ फोटो संलग्न है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.