August 27, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

मोकामा और हावड़ा के मध्य चलने वाली 13030/13029 मोकामा-हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस के समय सारणी में संशोधन

1 min read

मोकामा और हावड़ा के मध्य चलने वाली

13030/13029 मोकामा-हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस के समय सारणी में संशोधन

हाजीपुर: 26.08.2024

मोकामा और हावड़ा के मध्य चलने वाली गाड़ी सं. 13030/13029 मोकामा-हावड़ा -मोकामा एक्सप्रेस के ठहराव समय में दिनांक 25.08.2024 से संशोधन किया गया है ।

अब गाड़ी सं. 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस मोकामा से 12.45 बजे के बजाए 15.37 बजे खुल कर विभिन्न स्टेशनों पर संशोधित समयानुसार रूकते हुए 03.35 बजे हावड़ा पहुंचेगी । संशोधित समय सारणी के बाद अब यह ट्रेन मोकामा और हावड़ा के बीच की दूरी पहले की अपेक्षा लगभग ढ़ाई घंटा कम समय में तय करेगी ।

इसी तरह गाड़ी सं. 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस हावड़ा से पूर्व निर्धारित समय 23.20 बजे खुलकर अपने निर्धारित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 10.30 बजे के बजाए संशोधित समय 09.45 बजे ही मोकामा पहुंचेगी । हावड़ा एवं टाल स्टेशनों के मध्य गाड़ी सं. 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस की समय सारणी में किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया गया है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.