दानापुर मंडल के 08 स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों का ठहराव
1 min readदानापुर मंडल के 08 स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों का ठहराव
हाजीपुर: 26.08.2024
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दानापुर मंडल के बंशीपुर, मननपुर, भलूई, बड़हिया, महेशलेटा हाल्ट, बासूचक हाल्ट, कुन्दर हाल्ट एवं शहीद जितेन्द्र हाल्ट गोपालपुर स्टेशन/हाल्ट पर प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –
1. बंशीपुर स्टेशन पर दिनांक 27.08.2024 से गाड़ी सं. 18621 पटना-हटिया एक्सप्रेस 18.31/18.33 बजे तथा गाड़ी सं. 18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस 08.51/08.53 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
2. मननपुर स्टेशन पर दिनांक 27.08.2024 से गाड़ी सं. 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस 21.05/21.07 बजे तथा गाड़ी सं. 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस 17.00/17.02 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
3. भलूई स्टेशन पर दिनांक 27.08.2024 से गाड़ी सं. 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस 08.15/08.17 बजे तथा गाड़ी सं. 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस 17.08/17.10 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
4. बड़हिया स्टेशन पर दिनांक 27.08.2024 से गाड़ी सं. 18181 टाटा-थावे एक्सप्रेस 06.49/06.51 बजे तथा दिनांक 28.08.2024 से गाड़ी सं. 18182 थावे-टाटा एक्सप्रेस 21.09/21.11 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
5. बड़हिया स्टेशन पर दिनांक 27.08.2024 से गाड़ी सं. 28182 कटिहार-टाटा एक्सप्रेस 21.09/21.11 बजे तथा दिनांक 29.08.2024 से गाड़ी सं. 28181 टाटा-कटिहार एक्सप्रेस 06.49/06.51 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
6. शहीद जितेन्द्र हाल्ट गोपालपुर पर दिनांक 27.08.2024 से गाड़ी सं. 03573 जसीडीह-किउल मेमू पैसेंजर 12.54/12.55 बजे तथा गाड़ी सं. 03574 किउल-जसीडीह मेमू पैसेंजर 15.17/15.18 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
7. दिनांक 27.08.2024 से गाड़ी सं. 03214 पटना-झाझा मेमू पैसेंजर महेशलेटा हाल्ट पर 18.47/18.48 बजे, बासूचक हाल्ट पर 19.06/19.07 बजे तथा कुन्दर हाल्ट पर 19.19/19.20 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी