August 26, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

महुआ में जन सूराज के तत्वावधान अल्पसंख्यक मुसलमानों की हुई अहम बैठक

सियासत में मुसलमानों की हिस्सेदारी, जन सूराज देगी उम्मीदवारी / डॉक्टर शमीम अंसारी

आगामी 1 सितंबर 2024 को गांधी सभागार पटना में बुद्धिजीवी मुसलमान की होगी बैठक ।

आदि शाहपुरी
वैशाली आसमां अस्पताल देसरी रोड महुआ के मीटिंग हॉल में जन सूराज के तत्वावधान अल्पसंख्यक मुसलमानों की अहम बैठक हुई जिसमें महुआ विधानसभा के बुद्धिजीवी अल्पसंख्यक मुसलमानों की उपस्थिति हुई इस प्रोग्राम में समाजसेवी मोहम्मद तनवीर अहमद चैनपुर , दानिश अहमद पटना , जमशेद आदिल समस्तीपुर , मुखिया अरशद जमाल राजापाकर , मुखिया आसिफ इकबाल उर्फ निराले बाबू रोहुआ भगवानपुर , सियासी सिनियर लीडर हजरत मौलाना कारी जावेद अख्तर फैजी , तारिक अनवर पूर्वी चंपारण , शाहिद हुसैन पटना , जन स्वराज के सीनियर लीडर मुखिया साबिक अनवर उर्फ मुन्ना बाबु छपरा , मास्टर तस्लीम अंसारी समेत दर्जनों जन स्वराज के नेता उपस्थित हुए इन्होंने सामूहिक रूप से कहा कि 1 सितंबर 2024 को गांधी सभागार पटना में भारी संख्या में चलकर अल्पसंख्यक मुस्लिम लीडर को चुनें हम सब दूसरों का झोला कब तक ढोते रहेंगे इसलिए हम सब के सामने जन सुराज एक अच्छा विकल्प है और मुस्लिम हिस्सेदारी की बात भी हो गई है जहां विधानसभा 25 के होने वाले विधानसभा चुनाव में 40 मुस्लिम विधानसभा के उम्मीदवार होंगे इसलिए भारी संख्या में चलकर इस प्रोग्राम को कामयाब बनाएं और अपनी भागीदारी को मजबूत बनाएं प्रोग्राम का संचालन श्री डॉक्टर समीम अंसारी ने किया इस मौका से महुआ विधानसभा के अल्पसंख्यक मुसलमान की भारी मौजूद थी आखिर में 1 सितंबर 2024 को महुआ से पटना राजधानी चलने पर जोर दिया गया जहां लोगों ने चलने के लिए तैयार हो गये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.