August 24, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

मुखिया जानकी देवी के द्वारा क्षेत्र का सम्मान बढ़ाने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया

मुखिया जानकी देवी के द्वारा क्षेत्र का सम्मान बढ़ाने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया

गोरौल प्रखंड के कटरमाला पंचायत की मुखिया जानकी देवी के द्वारा एक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर
मैट्रिक के परीक्षा में 438 अंक प्राप्त कर क्षेत्र का सम्मान बढ़ाने वाली वाली छात्रा को मुखिया के द्वारा सम्मानित किया गया है. शनिवार को आयोजित सम्मान सभा मे मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के पूर्व शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल भी उपस्थित थे. साथ ही उनके माता पिता को अच्छे ढंग से शिक्षा दिलाने के लिये सम्मानित किया गया है. ज्ञातव्य हो कि प्रखंड स्थित राम परीक्षण चन्द्र ज्योति उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवर घाट में वर्ग दसम में पढ़ रही छात्रा आयुषी कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में 88 प्रतिशत अंक लाई थी.
छात्राएं प्रखंड के कटरमाला पंचायत के कटरमाला गांव की रहने वाली है. पंचायत के मुखिया जानकी देवी एवं उनके पुत्र संजय कुमार के द्वारा छात्रा आयुषी को 10 हजार रुपये का चेक के साथ मिठाई, अंगबस्त्र सहित अन्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया. वही आयुषी के पिता सिनय कुमार पांडेय एवं माता उषा देवी को अपने बच्ची की अच्छी शिक्षा एवं तालीम देने को लेकर अंगबस्त्र सहित अन्य साम्रग्री देकर सम्मानित किया है. आयुषी ने बताई की वह आगे बीपीएससी करना चाहती है. इस दौरान मुखिया ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहि की ये बच्ची हमारे पंचायत के गौरव है. आगे भी इसकी पढ़ाई लिखाई में मैं हर संभव मदद करूंगी. ये जितना आगे तक पढ़ना चाहती है पढ़ सकती है. किताब, कॉपी,कलम सहित पैसे की कमी नही होगी. साथ ही पंचायत के अन्य बच्चियों के लिये भी कहा कि आप सभी भी यदि मन लगाकर पढ़ाई करेगे और गांव समाज का नाम ऊँचा करेगे तो इसी तरह से आप सभी भी सम्मान के हकदार बनेंगे . शिक्षा से बड़ा कोई धन नही होता है. शिक्ष सब धन से ऊपर है. पढ़ाई लिखाई में किसी तरह की परेशानी हो तो हमसे कहे. हर परिस्थिति में हमे शिक्षित बनना है. कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधियो को भी अंगबस्त्र देकर सम्मानित किया गया है. कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित अवकाशप्राप्त शिक्षक डॉ दुखित सिंह ने किया. मौके पर प्रमुख मुन्ना कुमार, मुख्य पार्षद नागेंद्र दास, मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, शेर सिंह, जिला पार्षद रूबी देवी, तन्नू प्रवीण,संजय कुमार सिंह,राम सागर सिंह, विकास कुमार,वैद्यनाथ राम , राजनंदन प्रसाद यादव,ई अरविंद कुमार,अजय राय,शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ,पूर्व मुखिया कौशल किशोर सिंह, प्रभात कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.