जीवन रक्षा के लिए लोगों ने लगवाया टीका – मेगा टीकाकरण अभियान: नगर परिषद क्षेत्र में 65 टीकाकरण सत्र स्थल पर टीकाकरण
जीवन रक्षा के लिए लोगों ने लगवाया टीका
– मेगा टीकाकरण अभियान: नगर परिषद क्षेत्र में 65 टीकाकरण सत्र स्थल पर टीकाकरण
शिवहर। 2 जुलाई
शिवहर नगर परिषद के सभी वार्डों में शुक्रवार को विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया। इसके लिए नगर परिषद क्षेत्र में 65 टीकाकरण सत्र स्थल बनाये गए। सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं, आंगनबाड़ी केन्द्र व स्कूल पर विशेष अभियान के तहत टीकाकरण किया गया। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा माइक्रोप्लान तैयार किया गया था।
इस अभियान में सहयोगी संस्था केयर इंडिया के कर्मियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी, नगर परिषद अध्यक्ष अंशुमान नंदन सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार, पूर्व विधानसभा के प्रत्याशी राधा कांत गुप्ता उर्फ बच्चू जी, जदयू के मुख्य प्रवक्ता विजय विकास समेत अन्य अधिकारियों ने टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करते रहे।
जागरूकता के लिए दौड़ती रही टीका एक्सप्रेस
केयर इंडिया की डीटीएल पल्लवी बोस ने बताया कि मेगा टीका अभियान के दौरान टीका एक्सप्रेस दौड़ लगती रही। टीका एक्सप्रेस के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के साथ साथ जागरूक भी किया गया। टीका एक्सप्रेस में ऑडियो सिस्टम लगाया गया है। ताकि टीकाकरण के संदेशों को लोगों तक पहुंचाया जा सके।
टीकाकरण के प्रति लोगों में आयी जागरूकता
सिविल सर्जन डॉ. आरपी सिंह ने कहा कि टीकाकरण के प्रति जागरूकता के लिए चलाये गये अभियान की सकारात्मक तस्वीर देखने को मिल रही है। अब टीकाकरण के लिए लोग बेझिझक केंद्र पर पहुंच रहे हैँ। जागरूकता अभियान में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व जनप्रतिनिधि, धर्म गुरुओं के साथ मीडिया की भी अहम भूमिका है।
वैक्सीन को बनाएं अपना सुरक्षा कवच
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम पंकज कुमार मिश्रा ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए हर व्यक्ति स्वयं को अपनी सुरक्षा कवच बनाएं। इसके लिए हर नागरिक को सजग और जागरूक रहना होगा। इसलिए टीकाकरण के महत्व को युवा पीढी तक पहुंचाना आवश्यक है। जनजागरूकता से ही हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। इसमें युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका हो सकती है।