भारत बंद के दौरान बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पटना में पुलिस ने किया लाठीचार्ज
1 min readभारत बंद के दौरान बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पटना में पुलिस ने किया लाठीचार्ज
*बसपा बिहार प्रभारी अनिल कुमार ने की लाठी चार्ज की निंदा, कहा – दलित अधिकारों का हनन कर रही है केंद्र व राज्य की सरकार*
*सरकार की दलित विरोधी नीतियों का जारी रहेगा विरोध : अनिल कुमार*
पटना, 21 अगस्त : SC/ST आरक्षण के वर्गीकरण के खिलाफ़ और आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा भारत बंद का असर पटना में भी दिखा. जहां बहुजन समाज पार्टी के द्वारा बंद का समर्थन करते हुए सुबह सुबह ही बसपा के बिहार प्रतिनिधि अनिल कुमार के नेतृत्व में केंद्रीय प्रदेश प्रभारी लालजी मेघांकर, एडवोकेट सुरेश राव, प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो, प्रदेश महासचिव संजय मंडल के साथ हजारों की संख्या में बसपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बंद को सफल बनाने में अपनी भागीदारी देते हुए मार्च निकाला. बंद के दौरान बसपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए इनकम टैक्स चौराहा से डाकबंगला चौराहा पहुंचे. शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बावजूद बसपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो के साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं को गंभीर चोट आई है।
इस दौरान पत्रकारों से बात चीत करते हुए अनिल कुमार ने कहा की आरक्षण के संरक्षण और संविधान की रक्षा के लिए बहुजन समाज पार्टी शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रही थी. पुलिस द्वारा लाठीचार्ज निंदनीय है. बहुजन समाज पार्टी इसका घोर भर्तसना करती है। सरकार लाठीचार्ज करवा कर बहुजन की आवाज को दबाना चाहती है. यह लड़ाई संविधान की मूल भावना और दलितों के अधिकारों की रक्षा के लिए है।
उन्होंने कहा की केंद्र और राज्य सरकार की सामंतवादी और मनुवादी नीतियां दलितों के अधिकारों पर कुठाराघात कर रही हैं। संविधान द्वारा प्रदत्त आरक्षण के अधिकारों को कमजोर करने के प्रयासों का विरोध करना और दलित समुदाय के हितों की रक्षा बहुजन समाज पार्टी की जिम्मेदारी है। यह संघर्ष केवल आरक्षण की रक्षा का नहीं है, बल्कि यह संविधान की मूल भावना को बनाए रखने का भी है। इसलिए, हम एकजुट होकर केंद्र सरकार की दलित विरोधी नीतियों का विरोध करते रहेंगे।