August 21, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

सद्भावना दिवस के रूप में मनी स्व.राजीव गांधी की जयंती।

सद्भावना दिवस के रूप में मनी स्व.राजीव गांधी की जयंती।

रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।

मुंबई (महाराष्ट्र )भारत के पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 80 वीं जयंती समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित की गई ।यह आयोजन महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी एवं अन्य सहयोगी दलों के साझा रूप से की गई थी।जयंती समारोह महाराष्ट्र के सम्मुख नंद हॉल में सदभावना दिवस के रूप में आयोजित की गई।इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं व नेताओं ने संकल्प लिया कि देश को गलत हाथो में जाने नही देंगे ।इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मलिक्का अर्जुन खड्गे, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, तुषार गांधी, नासिर हुसैन, कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, नसीम खां ,बिहार प्रदेश प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता शकील खां के साथ महाराष्ट्र कांग्रेस व शिव सेना के सभी सांसद ,बिहार के वैशाली जिले के वरिष्ठ समाज सेवक पूर्व छात्र नेता इरफान जामिया वाला भी मौजूद थे ।देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाए रखने की बात की। स्वर्गीय राजीव गांधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद करते हुए नेताओं ने कहा कि भारत के विकास में स्वर्गीय गांधी का अदम्य साहसपूर्ण योगदान रहा है। उनके समय में भारत की तरक्की और प्रगति एक मिशाल के रूप में देखी जाती है।इस अवसर पर लगभग 50 हज़ार लोगों ने देश की एकता और अखंडता को बचाए रखने का प्रतिज्ञा लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.