August 15, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

आर एस के उच्च विद्यालय विरनामा तुला में धूमधाम के साथ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया।

1 min read

आर एस के उच्च विद्यालय विरनामा तुला में धूमधाम के साथ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया।

समस्तीपुर : उजियारपुर प्रखंड स्थित आर एस के उच्च विद्यालय, विरनामा तुला में आज 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी की गई। सभी छात्र-छात्राएं शिक्षकों के साथ पंक्तिबद्ध होकर अनुशासन का परिचय देते हुए प्रभात फेरी में भाग लिया। प्रभात फेरी की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने छात्र-छात्राओं को हाथ में तिरंगा देकर आरंभ किया पुनः प्रभात फेरी विद्यालय परिसर में आने आने पर समाप्त हुई, तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने ध्वजारोहण किया। समारोह विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार की अध्यक्षता में हुई। समारोह का संचालन प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार ने की।
ध्वजारोहण के बाद छात्र-छात्राओं के द्वारा भाषण एवं देश भक्ति के गानों पर नृत्य संगीत, नाटक एवं सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर एक जागरूकता नृत्य नाटक प्रस्तुत किया गया। गायन, नृत्य, नाटक और भाषण में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के के नाम हैं – वर्षा कुमारी वर्ग 10th, रचना कुमारी 10th राजनंदनी कुमारी 10th, काजल कुमारी 10th, आंचल कुमारी 10th, आंचल कुमारी 10th, सोनाली कुमारी 10th, निशा कुमारी 9th, अनुष्का भारती 9th, काजल कुमारी 9th, राजनंदनी कुमारी 9th, ललिता कुमारी 9th, काजल कुमारी 10th, राधा कुमारी 10th, अनीश कुमार 10th, सोनू कुमार 10th आदि।
समाज में बढ़ते हुए सोशल मीडिया के कुप्रभाव के रोकथाम के लिए एक जागरूकता नाटक छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर समाज के बुद्धिजीवी, अभिभावक गण एवं ग्रामीण पुरुष, महिलाएं बच्चे एवं बच्चियों तथा विद्यालय से उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे। समारोह की समाप्ति पर धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार ने समस्त प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना किया तथा कहां की 2025 की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के लिए मासिक परीक्षा के साथ-साथ साप्ताहिक परीक्षा भी लिया जा रहा है जिससे अच्छे प्रतिशत से छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हो सकें।
इस अवसर पर शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी विनोद कुमार राय, रंजीत कुमार, सुरेंद्र कुमार सुमन आदि तथा डां राम कुमार, उपेंद्र राय, सुनील राम, योगेंद्र ठाकुर, रामबाबू राय, डां शिवदयाल, राम परीक्षण राय, रामनिवास राय, भोला पासवान आदि सैकड़ों बुद्धिजीवियों एवं अभिभावक उपस्थित थे। समारोह को उपेंद्र राय योगेंद्र ठाकुर डॉ रामकुमार अभी भक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि वित्त रहित विद्यालय होते हुए भी यह विद्यालय अनुशासनिक वातावरण में बच्चों को उत्तम शिक्षा देने का प्रयास कर रहा है। इसके लिए प्रधानाध्यापक विद्यालय के विकास एवं छात्र छात्राओं को उत्तम शिक्षा प्रदान करने के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं। इसके लिए प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर बंधु धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि हम सब ग्रामीणों का भी या फर्ज बनता है कि हम लोग विद्यालय को सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.